ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडUP, दिल्ली-NCR के रेल यात्रियों की बढ़ी टेंशन, नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, इस रूट पर ट्रेनें रद या डायवर्ट

UP, दिल्ली-NCR के रेल यात्रियों की बढ़ी टेंशन, नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, इस रूट पर ट्रेनें रद या डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पंजाब सहित अन्य राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं है। कई राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गईं हैं।

UP, दिल्ली-NCR के रेल यात्रियों की बढ़ी टेंशन, नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, इस रूट पर ट्रेनें रद या डायवर्ट
Himanshu Kumar Lallलक्सर, संवाददाता।Sat, 08 Apr 2023 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, पंजाब सहित अन्य राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं है। कई राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गईं हैं। लंबी रूट की ट्रेनों तो वेटिंग लिस्ट 100  के पार चल रही है। ऐसे में रेल यात्रियों को सफर करने की टेंशन हो रही है। दूसरी ओर, यूपी के लखनऊ के नजदीक बनथरा स्टेशन पर रेल विभाग यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है।  इसकी वजह से 40 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल या डायवर्ट की गईं हैं। 

बैशाखी के आसपास अधिकांश ट्रेनो में भारी भीड़ है। यात्रियों को ट्रेन में रिजर्वेशन, आरएसी उपलब्ध नहीं हो रहा है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग है। इसकी लिस्ट लंबी होने के कारण सीट कन्फर्म होने की उम्मीद नहीं है। बैशाखी पर्व सिख समाज के सबसे खास त्योहारों में से एक है। बहुत सारे लोग अपने घर से दूर रहकर नौकरी या बिजनेस करते हैं।

इनकी यही कोशिश रहती है कि वे अपने घर जाकर परिवार के साथ त्योहार की खुशियां मनाएं। इस बार भी घर जाने के लिए ट्रेनो में सीट नहीं मिल रही है। मोहन सिंह, गुरुदेव सिंह ने बताया कि पंजाब से आने-जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें अप्रैल के पहले दिन से ही फुल हैं। स्लीपर क्लास, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच में आरक्षण तो दूर, आरएसी में भी जगह नहीं है।

एक, दो गाड़ियों में वेटिंग उपलब्ध है लेकिन इसकी लिस्ट इतनी लंबी है कि यात्रा की तिथि तक सीट कन्फर्म होना असंभव है। तेजिंदर सिंह, गगनदीप ने बताया उनके परिवार के लोगों को रांची से आना था। रिजर्वेशन नहीं मिलने से उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया है। जगजीत सिंह, देविंदर सिंह, तारा सिंह का कहना है कि जो लोग अकेले बाहर रहते हैं, उनमें से कुछ बिना रिजर्वेशन के आ रहे हैं। जिनके साथ परिवार है, वे घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

आमतौर पर त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ होती ही है। ऐसे में मुसाफिरों की परेशानी कम करने के लिए रेल मुख्यालय से अलग-अलग रूट पर कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी मिली है। अब यात्री इनमें बुकिंग करा रहे हैं। 
सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद 

40 से अधिक ट्रेनें रहेंगी रद या डायवर्ट
मेगा ब्लॉक के कारण ये गाड़ियां की गई रद

-12369-70 कुंभ एक्सप्रेस (7, 11 और 8, 12 अप्रैल)
-15119-20 देहरादून जनता एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)
-12327-28 उपासना एक्सप्रेस (8,10 और 9, 11 अप्रैल)
-15011-12 चंडीगढ़ एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
-14235-36 बरेली एक्सप्रेस (7 से 12 अप्रैल)
-14307-08 बरेली एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
-12583-84 लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस (9 व 11 अप्रैल)
-22454-53 लखनऊ जन राजरानी एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
-14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)
-15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)
-15909-10 अवध आसाम एक्सप्रेस (6, 10 और 9-, 3 अपैल)

मेगा ब्लॉक में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
-15073-74 और 15075-76 त्रिवेणी एक्सप्रेस - शाहजहांपुर पीलीभीत होकर
-12209-10 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस - शाहजहांपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होकर
-15043-44 काठगोदाम एक्सप्रेस - शाहजहांपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होकर
-12557-58 मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस - लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर
-13257-58 आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस - लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर
-15654 गोहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस - कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर
-15098 भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर 
-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस - कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर

इनका बदला समय 
-14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस - बापूधाम से 4 घंटे लेट
-15623 कामाख्या एक्सप्रेस - भगत की कोठी से 4 घंटे लेट