ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालमौसम परिवर्तन से बढ़ रहे वायरल इन्फेक्शन के मरीज

मौसम परिवर्तन से बढ़ रहे वायरल इन्फेक्शन के मरीज

मौसम परिवर्तन के कारण बीडी पांडे जिला अस्पताल में वायरल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल में करीब साढ़े तीन सौ मरीज रोजाना...

मौसम परिवर्तन से बढ़ रहे वायरल इन्फेक्शन के मरीज
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 22 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल, संवाददाता।
मौसम परिवर्तन के कारण बीडी पांडे जिला अस्पताल में वायरल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल में करीब साढ़े तीन सौ मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक मरीज गले में दर्द और जुखाम से ग्रसित हैं।

मौसम में परिवर्तन होने से सुबह-शाम काफी ठंड हो रही है। साथ ही शीत लहर का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल में सर्दी जुखाम और गले में दर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सिर दर्द, टॉन्सिल, निमोनिया, मुंह में छाले, छाती में इन्फेक्शन, दमा, हाथ पैर सुन पड़ जाना, जोड़ों में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर आदि के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण अस्पताल में लगभग 50 फीसदी से अधिक मरीज जुखाम और गले में दर्द के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में अपने शरीर को गर्म रखना चाहिए, गर्म कपड़े पहनने चाहिए, ताजा और गरम खाना खाएं, अपनी नाक कान को बंद रखें। और सबसे जरूरी है, कि गरम पानी का सेवन करें, गरमपानी के सेवन शरीर के लिए काफी लाभदायक है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।