ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशकश्मीर, बंगाल और केरल बन जाएगा यूपी, योगी को जयंत ने 'आमदनी' से दिया जवाब

कश्मीर, बंगाल और केरल बन जाएगा यूपी, योगी को जयंत ने 'आमदनी' से दिया जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के दिन कश्मीर, बंगाल और केरल पर बहस छिड़ गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग से ठीक पहले मतदाताओं के लिए जारी वीडियो संदेश में कहा कि...

कश्मीर, बंगाल और केरल बन जाएगा यूपी, योगी को जयंत ने 'आमदनी' से दिया जवाब
लाइव हिन्दुस्तान,लखनऊThu, 10 Feb 2022 11:23 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के दिन कश्मीर, बंगाल और केरल पर बहस छिड़ गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग से ठीक पहले मतदाताओं के लिए जारी वीडियो संदेश में कहा कि यदि आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी। अब राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी ने इन राज्यों की प्रति व्यक्ति आय की यूपी से तुलना करते हुए सीएम योगी को जवाब दिया है। 

जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश के मुकाबले जम्मू -कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के करीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है...।''

गुरुवार सुबह एक वीडियो संदेश में सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने सभी फैसले बिना जाति-धर्म और क्षेत्र का भेदभाव करते हुए काम किया। उन्होंने कहा कि वह योगी हैं और उनके भगवे पर कोई 2 पैसे के भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगा सकता है। सीएम योगी ने कहा, ''मुझे सबसे बड़ा संतोष इस बात का है कि आज हमारा यूपी गुंडों, बदमाशों, दंगाइयों, उगाही गिरोहों, पेशेवर अपराधियों और माफियाओं से मुक्त है। पलायन कर गए हिंदू अपने घरों को लौट चुके हैं। उनको धमकाने और प्रताड़ित करने वाले या तो जेल में बंद हैं या सहम कर दुबक गए हैं।  पुलिस भी बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करती है। कानून व्यवस्था में हमारी बहन बेटियों का भरोसा लौटा है।''

योगी ने आगे कहा, ''आप शायद सोच रहे होंगे कि मैं अब मैं आपसे सुरक्षा प्रदान करने के एवज में वोट मांगू। अपने निर्दोष नागरिकों को एक भयमुक्त जीवन और सुरक्षित वातावरण देना तो किसी भी सरकार का प्राथमिक धर्म है। आप हमें और किस लिए चुनते हैं। आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक कि जिन दंगाइयों और आतातायियों पर अंकुश लगा है वे सब अप मचल रहे हैं, आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए। सावधान रहिए आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल केरल बनने में देर नहीं लगेगी।''