ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजट्रेन में मिला लाखों के सामान से भरा बैग लौटाया

ट्रेन में मिला लाखों के सामान से भरा बैग लौटाया

प्रयागराज। हमसफर एक्सप्रेस से प्रयागराज आई एक महिला का कोच में छुटा बैग महिला...

ट्रेन में मिला लाखों के सामान से भरा बैग लौटाया
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 24 Mar 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। हमसफर एक्सप्रेस से प्रयागराज आई एक महिला का कोच में छुटा बैग महिला यात्री को लौटाया। नई दिल्ली से आई महिला का बैग ट्रेन के बी आठ कोच में छूट गया था। इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पर खड़ी ट्रेन की जांच के दौरान आरपीएफ की एसआई ज्योति शर्मा को कोच में भूरे रंग का बैग मिला।
थाने में बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें एक जोड़ी इयर रिंग, एक जोड़ी झुमके, एक एटीएम, 1700 रुपये नकद के साथ कुछ विजिटंग कार्ड मिले। एक कार्ड पर ही महिला यात्री का मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद महिला को फोन किया गया तो महिला के पति ने बात की। महिला के पति ने बताया कि उनका बैग ट्रेन के कोच में छूट गया है।

महिला के पति ने बैग में एक-एक सामान की जानकारी दी। इसके बाद महिला के पति को प्रयागराज जंक्शन पर बुलाकर सामान के साथ बैग दिया गया। आरपीएफ के अनुसार बैग मे लगभग साढे तीन लाख का सामान था। पति-पत्नी नई दिल्ली से हमसफर एक्सप्रेस से शनिवार सुबह प्रयागराज आए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।