ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकाउंटिंग को लेकर होगा वाहनों का अधिग्रहण

काउंटिंग को लेकर होगा वाहनों का अधिग्रहण

मुरादाबाद में मतदान में वाहनों के अधिग्रहण के बाद अब काउंटिंग के लिए भी वाहनों का अधिग्रहण होगा। दस मार्च को काउंटिंग होनी है इसको लेकर भी वाहनों का...

काउंटिंग को लेकर होगा वाहनों का अधिग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 26 Feb 2022 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद में मतदान में वाहनों के अधिग्रहण के बाद अब काउंटिंग के लिए भी वाहनों का अधिग्रहण होगा। दस मार्च को काउंटिंग होनी है इसको लेकर भी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगे। अभिलेखों को पहुंचाने और प्रेक्षकों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था होगी।

मतदान में पोलिंग पार्टियों को भेजने में तीन हजार वाहनों का अधिग्रहण किया गया। इसके बाद अब काउंटिंग के लिए वाहनों को जुटाने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू की है। इस बार चुनाव से जुड़े अभिलेखों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है कुछ वाहन स्वामियों को अधिग्रहण नोटिस भेजे गए हैं,वहीं आब्जर्वरों के लिए भी गाड़ियों की व्यवस्था कराई जा रही हैं। आरआई हरिओम ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में वाहनों की व्यवस्था पूरी कर ली जाएंगी, चुनाव के बाद ईवीएम और सभी स्टेशनरियों को निर्वाचन के सुरक्षित कक्षों में रखवाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।