ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसुरजन नगर में एक-दूसरे के गले मिल दी ईद की मुबारकबाद

सुरजन नगर में एक-दूसरे के गले मिल दी ईद की मुबारकबाद

सुरजन नगर। गुरुवार को सुरजन नगर क्षेत्र में ईद का त्योहार खुशी एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। यहां पर ईद की नमाज सुबह साढ़े आठ बजे ईदगाह में अदा की।...

सुरजन नगर में एक-दूसरे के गले मिल दी ईद की मुबारकबाद
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 11 Apr 2024 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सुरजन नगर। गुरुवार को सुरजन नगर क्षेत्र में ईद का त्योहार खुशी एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। यहां पर ईद की नमाज सुबह साढ़े आठ बजे ईदगाह में अदा की। इसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद भी दी।
ईद की नमाज में जयनगर, बेरखेड़ा, जटपुरा, महावतपुर, शेरगढ़, रामनगर, रामपुर घोगर, दुल्हापुर, कनकपुर, बहापुर, लालापुर पीपलसाना आदि लगभग दो दर्जन गांवों के मुस्लिम सम्मिलित हुए। सभी नमाजियों को शहर इमाम मुफ्ती मुहिउद्दीन कासमी ने नमाज अदा कराई। नमाज से पहले शहर इमाम ने अपने बयान में सभी नमाजियों को समझाते हुए बताया कि जकात अदा करने से पहले हर मुसलमान को उन लोगों का हक लौटा देना चाहिए जिन लोगों का हक या पैसा नाजायज तरीके से हम लोगों ने हड़प रखा है। नमाज पूरी होने के बाद सभी ने मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगते हुए सभी बीमारों की शिफा के लिए भी दुआ मांगी। नमाज समाप्त होने पर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।