ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमांगों को लेकर जन अभियान चलाएगी खेत मजदूर यूनियन

मांगों को लेकर जन अभियान चलाएगी खेत मजदूर यूनियन

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन के यहां हुई। यूनियन के प्रदेश महासचिव बृजलाल भारती ने कहा कि हमें...

मांगों को लेकर जन अभियान चलाएगी खेत मजदूर यूनियन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 18 May 2024 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन के यहां हुई। यूनियन के प्रदेश महासचिव बृजलाल भारती ने कहा कि हमें सांगठनिक तौर पर यूनियन को मजबूत करना होगा। इसके लिए गांव कमेटियों की बैठकें करनी होंगी। जिनके जरिए खेत मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों की जरूरतों और समस्याओं को समझकर उसी आधार पर मजदूरों के जमीनी मुद्दों को मजबूती से उठाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेत मजदूरों और आम जनता की समस्याओं को हल करने में नाकाम रही है। बढ़ती महंगाई जनता की कमर तोड़ रही है। लोगों के हाथों के लिए काम नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करके रोजगार के अवसरों को कम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसलिए भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के बीच जाति, धर्म और साम्प्रदायिकता को बढाबा देकर जीवन के असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि गांव कमेटियों की बैठकें करके, तमाम खेत मजदूरों एवं ग्रामीण मजदूरों तथा आम जनता के लिए सभी प्रकार की पेंशन की राशि ₹पांच हजार मासिक। मनरेगा में 200 दिन का काम और ₹600 मजदूरी। रुकी हुई मजदूरी का भुगतान। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 10 किलो राशन आदि मांगो के साथ ही दलित एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ एक व्यापक जन अभियान चलाया जाएगा। बैठक में थान सिंह, राजीव शांत, महिपाल सिंह, भूकन सिंह मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।