ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसाइबर ठगों का कारनामा, ईडी का डर दिखा इंजीनियर से लाखों ठगे

साइबर ठगों का कारनामा, ईडी का डर दिखा इंजीनियर से लाखों ठगे

- बिना जांच किये इंजीनियर ने 7.95 लाख रुपये ट्रांसफर किये - साइबर क्राइम थाने

साइबर ठगों का कारनामा, ईडी का डर दिखा इंजीनियर से लाखों ठगे
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 May 2024 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

- बिना जांच किये इंजीनियर ने 7.95 लाख रुपये ट्रांसफर किये

- साइबर क्राइम थाने ने कई एकाउंट सीज करा कार्रवाई शुरु की

मेरठ,कार्यालय संवाददाता।

साइबर अपराधी हर रोज नये नये तरीके ठगी के ईजाद कर रहे हैं। ताजा मामला सिंचाई विभाग के इंजीनियर से 7.95 लाख रुपये की ठगी का सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने इंजीनियर को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर वारदात की। फिलहाल साइबर सेल ने उन खातों को सील करा दिया है, जिनमें रुपये ट्रांसफर किये गये थे।

कंकरखेड़ा के जटौली में सिंचाई विभाग से रिटायर इंजीनियर जितेंद्र कुमार सिंहल रहते हैं। कुछ दिन पहले उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह लखनऊ के आलमबाग थाने से बोल रहा है। बताया कि उनके तीन खातों में एक आतंकवादी ने लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की है। इस मामले की जांच ईडी और सीबीआई को मिल गयी है। अगर वह बचना चाहते हैं तो सेटलमेंट कर लें। इसके लिए उन्हें एक एकाउंट में 7.95 लाख रुपये जमा कराने होंगे। ईडी और सीबीआई का जिक्र आते ही इंजीनियर जितेंद्र कुमार सिंहल डर गये और उन्होंने रुपये ट्रांसफर कर दिये। अगले दिन उनकी मुलाकात कुछ दोस्तों से हुई तो उन्होंने वह वाकिया उन्हें बताया। छानबीन की गई तो इस तरह का कोई मामला लखनऊ में नहीं है। खुलासा हुआ कि उनके साथ साइबर ठगों ने वारदात की है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में संपर्क किया और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि रिटायर्ड इंजीनियर को ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर ठगी की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। कुछ खाते सामने आये हैं, जिन्हें सीज करा दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।