ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरामनवमी पर अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रामनवमी पर अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

सफर में राहत -ट्रेनों के वेटिंग पर अस्था स्पेशल के तर्ज पर चलाएंगे श्रद्धालुओं...

रामनवमी पर अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 03 Apr 2024 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में राहत

-ट्रेनों के वेटिंग पर अस्था स्पेशल के तर्ज पर चलाएंगे श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनें

-अयोध्या रूट पर 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, यात्रियों के बचेंगे पौन घंटे

-एक साल में लखनऊ में बढ़े 12 फीसदी यात्री, सुविधाएं हो रही और मजबूत

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

इस बार अयोध्या में रामनवमी का पर्व नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस दौरान 17 अप्रैल को रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी। ट्रेनों की वेटिंग पर नजर रखी जा रही है, ताकि अयोध्या रूट की ट्रेनें फुल होने पर अतिरिक्त ट्रेनें या ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर श्रद्धालुओं का सफर आसान बनाया जा सके।

यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने दी। वह बुधवार को हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा उपस्थित रहीं। डीआरएम ने बताया कि रामनवमी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। अनुमान है कि बीस लाख के आसपास श्रद्घालु अयोध्या पहुंचेंगे। डीआरएम ने आगे बताया कि अयोध्या धाम स्टेशन पर पहले जहां चार हजार पैसेंजर आते थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 18 हजार हो गई है। इससे ज्यादा भीड़ होने की संभावना पर वेटिंग एरिया और यात्री सुविधाओं पर नजर रखी जाएगी।

लखनऊ से अयोध्या 130 के रफ्तार में दौड़ेंगी ट्रेनें

लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में अब ट्रेनों को कम समय लगेगा। क्योंकि लखनऊ-अयोध्या रेलखंड पर डबल लाइन और विद्युतिकरण का काम पूरा हो गया है। करीब 130 किलोमीटर के रेल सफर में 30 से 45 मिनट तक का समय बचेगा। अभी ट्रेनों को ढाई से चार घंटे तक का समय लगते हैं। रेलवे प्रशासन रूट पर औसत स्पीड बढ़ाने के लिए अन्य ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव करेगा।

12 प्रतिशत बढ़े यात्री, केक काटा

लखनऊ मंडल में वित्तीय वर्ष में 5.27 करोड़ यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है। साथ ही 34 सौ कर्मचारियों को प्रोन्नति किया गया। 2225 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 300 करोड़ रुपये अधिक है। सीमेंट, चीनी व कोयला लोडिंग में रिकॉडतोड़ काम किया गया। मालगाड़ियों से 475 करोड़ रुपये कमाए। इन उपलब्धियों पर डीआरएम कार्यालय में केक भी काटा गया।

100 दिनों की योजना पर होगा काम

डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए हंड्रेड डे प्लान बनाया जा रहा है। उसके अनुसार काम किया जाएगा। मसलन, चारबाग स्टेशन के दो वर्षों पुराने फुटओवर ब्रिज हटाए जाएंगे। चारबाग की सेकेंड एंट्री, दो नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन, चार, पांच की लम्बाई बढ़ाने सहित अन्य काम इस टारगेट के तहत किए जाएंगे। साथ ही ट्रेनों के संचालन को उत्कृष्ट बनाने पर भी काम होगा।

ये उपलब्धियां भी लखनऊ मंडल ने हासिल की

-गतिशक्ति यूनिट ने आठ लेवल क्रॉसिंगों पर आरओबी, आरयूबी बनाकर लोगों की राहत दी गई

-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लखनऊ कानपुर रेलखंड पर रेलवे क्रॉसिंगों पर पुल बनना शुरू

-2.50 करोड़ पौधरोपण हुआ, जिससे कॉलोनियों, स्टेशन पर हरियाली बढ़ी

-सोलर प्लांट से 20 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।

-836 सर्जरी रेलवे के अस्पताल में की गई, क्रिटिकल केयर वार्ड बना

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।