ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ-गोंडा और ऐशबाग-मैलानी के बीच बनेंगे आठ सब-वे

लखनऊ-गोंडा और ऐशबाग-मैलानी के बीच बनेंगे आठ सब-वे

सफर में राहत -अंतरिम बजट के बाद रेलवे ने जारी की पिंक बुक, पूर्वोत्तर रेलवे

लखनऊ-गोंडा और ऐशबाग-मैलानी के बीच बनेंगे आठ सब-वे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 04 Feb 2024 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में राहत

-अंतरिम बजट के बाद रेलवे ने जारी की पिंक बुक, पूर्वोत्तर रेलवे को मिला 5813 करोड़

-लखनऊ समेत तीन मंडलों के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं व ट्रैक के कायाकल्प पर जोर

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

अंतरिम बजट पेश होने के बाद रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे की पिंक बुक जारी कर दी गई। पूर्वोत्तर रेलवे को मिले 5813 करोड़ रुपये से रेलवे स्टेशनों, यात्री सुविधाओं, ट्रैक व सेफ्टी की सुविधाएं विकसित होंगी। इसमें लखनऊ-गोंडा और ऐशबाग-मैलानी के बीच आठ सबवे बनाया जाएगा। ताकि यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कतें न हो।

इसके ‌अतिरिक्त रेलवे क्रॉसिगों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 400 करोड़ रुपये से अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बजट में मिली धनराशि व उससे होने वाले कार्यों के बाबत जानकारियां साझा की। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी व इज्जतनगर मंडल में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कुल 5813 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।

ऐशबाग और गोमतीनगर आदर्श स्टेशन बनेंगे

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के छह आदर्श स्टेशनों के विकास के लिए 79 लाख रुपये टोकन के रूप में दिए गए हैं। इसी क्रम में गोमतीनगर स्टेशन के लिए 7.22 करोड़ रुपये, ऐशबाग को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए एक लाख रुपये, ऐशबाग से मानकनगर के बीच बाईपास लाइन के लिए 8.50 करोड़ रुपये, मल्हौर से डालीगंज के बीच विद्युतीकरण के लिए 3.50 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

इन्हें भी मिला बजट

-10 करोड़ रुपये लखनऊ-पीलीभीत आमान परिवर्तन के लिए

-6 करोड़ रुपये से 32 लिमिटेड हाइट सबवे बनाए जाएंगे

-2.8 करोड़ रुपये 90 लूपलाइनों के लिए टोकन के रूप में दिए गए

-3 करोड़ रुपये गोंडा-लखनऊ, ऐशबाग-मैलानी के लिए आठ सबवे के लिए

-एक करोड़ रुपये रेलवे आवासों में जर्जर वायरिंग ठीक कराने के लिए

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।