ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादइंजन फेल होने से मुरी एक्सप्रेस दो घंटे खड़ी रही

इंजन फेल होने से मुरी एक्सप्रेस दो घंटे खड़ी रही

इंजन फेल होने से मुरी एक्सप्रेसगाड़ी दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

इंजन फेल होने से मुरी एक्सप्रेस दो घंटे खड़ी रही
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 19 Oct 2018 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इंजन फेल होने से मुरी एक्सप्रेसगाड़ी दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में टूण्डला से इंजन आने के बाद गाड़ी गंतव्य को रवाना की गई। गाड़ी खड़ी रहने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मुरी एक्सप्रेस डाउन 11-51 पर मेन लाइन पर आकर खड़ी हो गई। ठहराव का समय होने पर गाड़ी को चलने के सिग्नल दिए गए। सिग्नल होने के बाद भी काफी देर तक गाड़ी नहीं चली तो स्टेशन उपाधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने चालक से बात की। उससे गाड़ी को बढ़ाने के लिए बॉकी टाकी पर कहा। चालक ने उन्हें इंजन फेल होने की जानकारी दी। आनन फानन में टूण्डल कण्ट्रोल को मुरी का इंजन फेल होने के बारे में बताया गया। पता चलते ही टूण्डला से दूसरा इंजन भेजा गया। उसके बाद ही ट्रेन आगे लिए रवाना हो सकी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।