ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरागंजडुंडवारा ¸में 3.36 लाख की अवैध शराब कराई नष्ट

गंजडुंडवारा ¸में 3.36 लाख की अवैध शराब कराई नष्ट

कोतवाली में दर्ज अवैध शराब से संबंधित 99 प्रकरणों की 1200 लीटर शराब न्यायालय के आदेश पर रविवार को नष्ट कराई...

गंजडुंडवारा ¸में 3.36 लाख की अवैध शराब कराई नष्ट
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 26 May 2024 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली में दर्ज अवैध शराब से संबंधित 99 प्रकरणों की 1200 लीटर शराब न्यायालय के आदेश पर रविवार को नष्ट कराई गई। नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 3.36 लाख रुपये है।

पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से शराब को जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई है। बता दें कि एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के तहत गंजडुण्डवारा कोतवाली में अवैध शराब से संबंधित 99 प्रकरणों में न्यायालय से निर्णय होने के बाद थाना के मालखाने में रखी जब्त की गई 1200 लीटर नष्ट कराई गई।

रविवार को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर संबंधित शराब जमीन में दबाकर नष्ट करा दी गई। यह कार्रवाई टीम के सदस्य तहसीलदार पटियाली जितेन्द्र कुमार सिंह, सीओ पटियाली विजय कुमार राना, अभियोजन अधिकारी रविन्द्र विक्रम, आबकारी निरीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा विनोद कुमार,हैड मोहर्रिर मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।