फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: जिला पंचायत से लेकर सरपंच तक जानें किसे मिलेगा कौन सा चुनाव निशान

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: जिला पंचायत से लेकर सरपंच तक जानें किसे मिलेगा कौन सा चुनाव निशान

मध्य प्रदेश पंचायत में चुनाव नाम वापसी की समयसीमा खत्म होने के बाद चुनाव निशान का आवंटन होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन जैसे निशान होंगे।

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: जिला पंचायत से लेकर सरपंच तक जानें किसे मिलेगा कौन सा चुनाव निशान
Sudhir Jhaलाइव हिन्दुस्तान,भोपालFri, 10 Jun 2022 01:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद यह तय हो जाएगा कि मुकाबला किनके बीच होगा। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक दावेदार अपने नाम वापस ले सकेंगे।

आपको बता दें कि नाम वापसी के बाद चुनाव निशान का आवंटन होगा। 30 मई से पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहला चरण 25 जून, दूसरा चरण 1 जुलाई, तीसरे चरण की वोटिंग 8 जुलाई को होगी।

पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य के लिए तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्‍ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्‍की, टेबल पंखा, स्‍लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्‍ला, चाबी, मोमबत्तियॉं, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित कई अन्य चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। 

जनपद पंचायत के सदस्‍य
जनपद पंचायत सदस्य लिए ब्‍लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्‍टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर,आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा जैसे चिन्ह आवंटन होंगे।

सरपंच पद के लिए कौन से निशान
सरपंच पद के लिए चश्‍मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्‍तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब आदि चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। और साथ ही पंच के लिए सीढ़ी, फावड़ा, बाल्‍टी, हल, कुल्‍हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्‍के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन आवंटन होंगे।