ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांची10 जून से बदल जाएगी हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस की समय सारणी

10 जून से बदल जाएगी हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस की समय सारणी

10 जून से हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस की समय-सारणी में बदलाव होगा। नया समय का निर्धारण यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया...

10 जून से बदल जाएगी हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस की समय सारणी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 24 May 2024 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची, वरीय संवाददाता।
10 जून से हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस की समय-सारणी में बदलाव होगा। नया समय का निर्धारण यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है। इसके तहत हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी और खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी होते हुए रात 10 बजे रांची पहुंचेगी।

कल ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी दो ट्रेनें

रांची। रांची रेलमंडल के मुरी-रामगढ़ कैंट सेक्शन अंतर्गत माइल-रामगढ़ कैंट रेलखंड में विकास कार्य होगा। इसके तहत ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर 26, 28, 30 मई और दो, चार, छह, नौ, 11, 13 और 16 जून को रद्द रहेगी। वहीं, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26, 28, 30 मई और दो, चार, छह, नौ, 11, 13 व 16 जून को रद्द रहेगी।

टाटानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची। दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य होगा। इस कारण रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 29 और 31 मई के अलावा दो जून को निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।