ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीसात अतिरिक्त ट्रेनों का हुआ परिचलन, नही रही भीड़

सात अतिरिक्त ट्रेनों का हुआ परिचलन, नही रही भीड़

आज से टाटा-हटिया पैसेंजर और रांची-खड़गपुर पैसेंजर का परिचालन दूसरे दिन रविवार को भी कई पैसेंजर व मेल स्पेशल अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन रांची...

सात अतिरिक्त ट्रेनों का हुआ परिचलन, नही रही भीड़
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 04 Jan 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

रांची रेलमंडल में दूसरे दिन रविवार को भी कई पैसेंजर और मेल स्पेशल अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन हुआ। इसमें दुमका-रांची स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 68036 हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 68037 रांची-टोरी मेमू पैसेंजर, टोरी-रांची पैसेंजर, रांची-लोहरदगा मेमू और लोहरदगा-रांची मेमू के अलावा राउरकेला-हटिया पैसेंजर शामिल है।

इन ट्रेनों के परिचालन के दौरान यात्रियों की संख्या काफी कम रही। रेलवे प्रशासन को उम्मीद है कि दो से तीन दिनों के अंदर जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, यात्री इन ट्रेनों से यात्रा शुरू कर देंगे। सोमवार से टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर और रांची-खडगपुर पैसेंजर का भी परिचालन होगा। टाटा से पैसेंजर ट्रेन सुबह 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और हटिया सुबह 10.45 बजे पहुंचेगी। खड़गपुर पैसेंजर रांची से दोपहर 3.40 बजे प्रस्थान करेगी और खड़गपुर रात 10.55 बजे पहुंचेगी। सभी ट्रेनें अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।