ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीहरमू में चेतन टोली मार्ग में पाइप फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

हरमू में चेतन टोली मार्ग में पाइप फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल के पास चेतनटोली मार्ग में रविवार को जलापूर्ति पाइपलाइन में रिसाव होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो...

हरमू में चेतन टोली मार्ग में पाइप फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 12 May 2024 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची, वरीय संवाददाता। हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल के पास चेतनटोली मार्ग में रविवार को जलापूर्ति पाइपलाइन में रिसाव होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया। पाइप लाइन के स्लूइस वॉल्व में आई खराबी एवं जोड़ खुलने की वजह से पीने का पानी सड़क पर घंटों तक बहता रहा। पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने और रिसाव की वजह से आसपास के कई मुहल्ला और कॉलोनियों में लोगों को नल से पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल सका। स्थिति ऐसी हो गई कि लो प्रेशर के कारण कई स्थानों पर तो तीन से चार बाल्टी पानी मिलने के बाद ही नल से प्रेशर काफी कम हो गया। बताया गया कि जरूरत भर पानी नल से नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी अवकाश के दिन बढ़ी रही। लोगों ने बाजार से जार एवं बोतलबंद पानी की खरीदारी कर किसी तरह काम चलाया। इसके बावजूद घरों में दिनचर्या बाधित रही। चेतन टोली मार्ग में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पीएचईडी के कनीय अभियंता एवं कर्मियों को दी। इसके बावजूद पानी का रिसाव बंद करने के लिए कोई भी कर्मी जरूरी संसाधन के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।