ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरग्राहक बनकर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने सिदगोड़ा से ई टिकट कालाबाजारी को पकड़ा

ग्राहक बनकर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने सिदगोड़ा से ई टिकट कालाबाजारी को पकड़ा

जमशेदपुर। टाटानगर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा के नेतृत्व में छापेमारी कर आरपीएफ जवानों ने सिदगोड़ा मछली लाइन स्थित बालाजी वर्ल्ड टूर साइबर...

ग्राहक बनकर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने सिदगोड़ा से ई टिकट कालाबाजारी को पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 16 Jul 2022 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। टाटानगर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा के नेतृत्व में छापेमारी कर आरपीएफ जवानों ने सिदगोड़ा मछली लाइन स्थित बालाजी वर्ल्ड टूर साइबर कैफे से 42 ई टिकट बरामद किया। वहीं, बालाजी वर्ल्ड टूर के संचालक मनीष कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया। बरामद ई टिकट का मूल्य 28 हजार रुपये है। दारोगा रामबाबू सिंह ने गिरफ्तार मनीष कुमार को बरामद टिकट के साथ टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के सुपुर्द कर दिया जहां रेलवे एक्ट के तहत टिकट की कालाबाजारी का केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मनीष कुमार पर्सनल आईडी पर लोगों से ज्यादा पैसा लेकर ई टिकट बुक करता है। इससे जवानों को ग्राहक बनाकर पहले साइबर कैफे में भेजा गया। ई टिकट बनाने का सौदा होने के बाद सड़क पर खड़े क्राइम ब्रांच के अन्य जवानों एवं पदाधिकारियों ने धावा बोलकर मनीष कुमार को पकड़ लिया। इसके साथ ही ई टिकट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप और एक मोबाइल साइबर कैफे से बरामद हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।