ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे भेज रहा अतिक्रमण हटाने का नोटिस, हड़कंप

रेलवे भेज रहा अतिक्रमण हटाने का नोटिस, हड़कंप

टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास को लेकर रेलवे अवैध कब्जा हटाने में जुटा है। इससे लीजधारी दुकानों को भी नोटिस भेजा जा रहा...

रेलवे भेज रहा अतिक्रमण हटाने का नोटिस, हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 03 Apr 2024 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास को लेकर रेलवे अवैध कब्जा हटाने में जुटा है। इससे लीजधारी दुकानों को भी नोटिस भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, स्टेशन से कीताडीह रोड और गुदड़ी बाजार के आसपास कई दुकानदारों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का आदेश रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने दिया है।
दूसरी ओर, कर्मचारी मुख्य सड़क और ब्रांच रोड का निरीक्षण कर कब्जाधारियों की सूची बना रहे हैं, ताकि उन्हें हटाया जा सके। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जे राठौड़ ने स्टेशन, पोर्टिको एवं मुख्य सड़क पर गुदड़ी बाजार तक निरीक्षण किया है, ताकि स्टेशन के पुनर्विकास में जमीन की कमी न हो।

इधर, रेलवे की नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मचा है, जबकि रेलवे लीजधारियों को फिर से दुकान आवंटित करने की घोषणा का चुका है। दरअसल, टाटानगर पुनर्विकास योजना से स्टेशन रोड व आसपास के इलाके में फ्लाईओवर, नई सड़क व यात्री सुविधा के तहत अन्य कई निर्माण होने हैं। नए नक्शा के अनुसार, गुदड़ी बाजार से खासमहल रेलवे अस्पताल तक दर्जनों दुकान व क्वार्टर को तोड़ने की योजना रेलवे में बनी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।