ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमालगाड़ी बेपटरी होने से हड़कंप

मालगाड़ी बेपटरी होने से हड़कंप

जमशेदपुर। आदित्यपुर में आयरन ओर लोड एक मालगाड़ी सोमवार शाम बेपटरी हो गई। इससे...

मालगाड़ी बेपटरी होने से हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 28 Feb 2024 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। आदित्यपुर में आयरन ओर लोड एक मालगाड़ी सोमवार शाम बेपटरी हो गई। इससे आदित्यपुर यार्ड से कंपनी जाने वाली अन्य मालगाड़ियों का आवागमन ठप हो गया। इधर मालगाड़ी बेपटरी की सूचना पाकर परिचालन व अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे रेलकर्मी मालगाड़ी को वापस पटरी पर चढ़ाने में जुटे हैं ताकि आदित्यपुर यार्ड से मालगाड़ी कंपनी तक आवागमन कर सके। हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने से यात्री ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ लेकिन ढुलाई पर असर पड़ा है। इससे मालगाड़ी डिरेल की सूचना चक्रधरपुर मंडल तक पहुंच गई और जांच की आशंका से आदित्यपुर के रेलकर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी रेललाइन क्रेक होने के कारण पटरी से उतरी है लेकिन परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग मालगाड़ी बेपटरी के कारणों की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।