ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुर18 से पटरी पर दौड़ेगी दक्षिण पूर्व जोन में पहली वंदे भारत ट्रेन

18 से पटरी पर दौड़ेगी दक्षिण पूर्व जोन में पहली वंदे भारत ट्रेन

जमशेदपुर। रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है...

18 से पटरी पर दौड़ेगी दक्षिण पूर्व जोन में पहली वंदे भारत ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 17 May 2023 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। 16 कोच की यह ट्रेन 18 मई से पटरी पर दौड़ेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की यह पहली ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार छोडकर) चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सात स्टेशनों खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर व खुर्दा स्टेशन पर दिया गया है। हावड़ा-पुरी के बीच 499 किमी की दूरी तय करने में टेन को 6 घंटे 25 मिनट में लगेंगे। हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस को छह स्टेशनों में ठहराव के साथ 7 घंटे 35 मिनट लगता है। रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। अब टाटानगर के यात्रियों को भी वंदे भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।