ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअग्निवीर के खिलाफ ट्रेन रोकने में टेल्को स्टेडियम से आठ गिरफ्तार

अग्निवीर के खिलाफ ट्रेन रोकने में टेल्को स्टेडियम से आठ गिरफ्तार

सेना में अग्निवीर योजना के खिलाफ जुगसलाई में ट्रेन रोकने के आरोप में टाटानगर टेल्को स्टेडियम से आठ युवकों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया...

अग्निवीर के खिलाफ ट्रेन रोकने में टेल्को स्टेडियम से आठ गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 14 Jul 2022 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

सेना में अग्निवीर योजना के खिलाफ जुगसलाई में ट्रेन रोकने के आरोप में टाटानगर आरपीएफ ने टेल्को स्टेडियम से आठ युवकों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है। स्टेडियम में युवकों ने गिरफ्तारी का विरोध भी किया। लेकिन आरपीएफ सभी को पकड़कर पोस्ट ले आई।

इधर पुलिस को भी स्टेडियम से युवकों की गिरफ्तारी की सूचना मिल गई। अब सभी को आरपीएफ पोस्ट से पीआर बांड पर छोड़ने की तैयारी चल रही है। अग्निवीर योजना के खिलाफ युवकों ने 17 जून की सुबह जुगसलाई फाटक के पास ट्रेन रोका था। इससे जुगसलाई थाना एवं टाटानगर स्टेशन आरपीएफ पोस्ट में 200 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जुगसलाई थाना में उपायुक्त ने युवकों को कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था लेकिन आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर सभी को पकड़ा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।