ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादगोमो आरपीएफ ने तीन केबल चोर को भेजा जेल

गोमो आरपीएफ ने तीन केबल चोर को भेजा जेल

गोमो, प्रतिनिधि। गोमो आरपीएफ ने शुक्रवार को केबल चोरी के आरोप में तीन लोगो

गोमो आरपीएफ ने तीन केबल चोर को भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 13 Feb 2024 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

गोमो, प्रतिनिधि। गोमो आरपीएफ ने शुक्रवार को केबल चोरी के आरोप में तीन लोगो को जेल भेज दिया है। चोरों ने चंद्रपुरा तथा राजाबेड़ा स्टेशन के बीच सिग्नल विभाग से जुड़े 40 मीटर केबल की चोरी की थी। मामले में गोमो आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा तथा धनबाद सीआईबी इस्पेक्टर शाहिद खान ने दल बल के साथ छापामारी कर चन्द्रपुरा के भुर्साबाद बस्ती के स्थित तलाब के पास तीन ब्यक्ति को चोरी के केबल के साथ गिरफ्तार किया। घटना में पकड़े गए अपराधियो में बोकारो जिले के चंद्रपुरा के पहाड़ी बस्ती के बबलू धांसी,दुर्गापुर डोरमेट्री के गोलू कर्मकार तथा मो जाहिद उर्फ राहुल शामिल है। कागजी करवाई के बाद पकड़े गए तीनो अपराधियो को आरपीएफ ने जेल भेज दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।