ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादसिविल कोर्ट के बिजली पोल में लगी आग

सिविल कोर्ट के बिजली पोल में लगी आग

धनबाद। धनबाद जेल गेट स्थित सिविल कोर्ट के ब्लॉक चार में बुधवार की शाम करीब चार बजे के आसपास बिजली के पोल में लगे डीपी बॉक्स में आग लग...

सिविल कोर्ट के बिजली पोल में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 04 Apr 2024 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। धनबाद जेल गेट स्थित सिविल कोर्ट के ब्लॉक चार में बुधवार की शाम करीब चार बजे के आसपास बिजली के पोल में लगे डीपी बॉक्स में आग लग गई। थोड़ी ही देर में डीपी बॉक्स धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि यह केबल के प्लास्टिक को भी अपने जद में ले लिया।
जेल गेट स्थित सिविल कोर्ट ब्लॉक चार के सभी अदालतों में धुआं भर गया। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होने से बचा लिया। आग की सूचना सिविल कोर्ट के नाजिर तथा रजिस्ट्रार को लगी तो नजारत में मौजूद सिविल कोर्ट कर्मी पोर्टेबल अग्नि रोधी यंत्र लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। सिविल कोर्ट में अस्थाई रूप से तैनात अग्निशमन यंत्र के दल और अग्निरोधी यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।