ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादरेलवे अस्पताल की अव्यवस्था पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन

रेलवे अस्पताल की अव्यवस्था पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन

धनबाद मंडल रेल अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को मंडल अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन...

रेलवे अस्पताल की अव्यवस्था पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 18 Jan 2024 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता
धनबाद मंडल रेल अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को मंडल अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान डिवीजनल अस्पताल में मेडिकल संबंधित विभिन्न कमियों और खामियों को उजागर करते हुए इसमें अविलंब सुधार की मांग की गई।

रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए अपर महामंत्री जियाउद्दीन व अन्य वक्ताओं ने कहा कि मंडलीय अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं है। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर न तो डाक्टर हैं और न ही आवश्यक दवाइयां हैं। अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था खत्म हो गई है। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बीमार रेलकर्मी और उनके आश्रित इधर-उधर भटकते रहते हैं। रेलकर्मियों के कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर एम्बुलेंस आते-आते गोल्डेन आवर बीत जाता है। कुछ कर्मचारी अस्पताल आने वाले रेलकर्मियों के साथ असभ्य व्यवहार कर रहे हैं। कई कर्मी वर्षों से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और उनकी सारी छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं। उनके परिवार के सदस्य भूखमरी के कगार पर हैं। ईसीआरकेयू की ओर से बार-बार इन कर्मचारियों की शारीरिक जांच करवा कर अंतिम निर्णय लेने की मांग उठाई जाती रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ऐसे गंभीर मामले के प्रति भी उदासीन है।

प्रदर्शन में जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एनके खावस, अजीत कुमार, चंदन शुक्ल, एके तिवारी, पीके सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, बसंत दुबे, उपेंद्र मंडल, अशोक कुमार, प्रशांत बनर्जी, जेके साव, सीएस प्रसाद, परमेश्वर, आरके सिंह, राम रक्षा, आरएन चौधरी, उमेश सिंह, महेंद्र महतो, आईएम सिंह, बीके साव सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।