ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादएक अगस्त से चलेगी धनबाद-सिंदरी पैसेंजर

एक अगस्त से चलेगी धनबाद-सिंदरी पैसेंजर

सिंदरी से धनबाद आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एक अगस्त से धनबाद-सिंदरी के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर बुधवार को...

एक अगस्त से चलेगी धनबाद-सिंदरी पैसेंजर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 29 Jul 2021 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

सिंदरी से धनबाद आनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एक अगस्त से धनबाद-सिंदरी के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर बुधवार को ट्रेन चलाने की तिथि की घोषणा हो गई। यह ट्रेन 16 महीने से बंद थी। हालांकि फिलहाल तीन फेरों में सिर्फ एक फेरे को बहाल किया गया है। एक अगस्त से ही गोमो से बरवाडीह के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार चोपन स्टेशन तक कर दिया गया है।

03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर सुबह 6.50 बजे सिंदरी से खुलेगी, यह ट्रेन 6.59 बजे धोखरा, 7.09 बजे प्रधानखंता, 7.18 बजे रखितपुर, 7.30 बजे सिंदरी ब्लॉक हॉल्ट, 7.37 बजे सिंदरी मार्शलिंग और 8.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी। वापसी में 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर ट्रेन सुबह 8.40 बजे सिंदरी टाउन से रवाना होकर सुबह 8.45 बजे सिंदरी मार्शलिंग, 8.52 बजे सिंदरी ब्लॉक हाल्ट, 9.04 बजे रखितपुर, 9.24 बजे प्रधानखंता, 9.32 बजे धोखरा हाल्ट और सुबह 10 बजे धनबाद पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसएलआर सहित पांच बोगियां होंगी। इसी तरह हर दिन सुबह 5.30 बजे खुल 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर चोपन तक जाएगी। यह ट्रेन दोपहर 12.24 बजे बरवाडीह और रात 8.20 बजे चोपन पहुंचेगी। वापसी में 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर चोपन से सुबह 7.25 बजे खुलेगी और दोपहर 12.44 बजे बरवाडीह और रात 10.30 बजे गोमो पहुंचेगी।

धनबाद-चंद्रपुरा प्रस्ताव का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद भी धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर के रास्ते में तकनीकी रोड़ा फंस ही गया। मुख्यालय ने फिलहाल धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। देश की सभी ट्रेनें जनता कर्फ्यू के दिन से बंद थीं। लेकिन धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर डीसी लाइन बंद होने के बाद से यानी चार साल से बंद है। यह ट्रेन टाइम टेबल से ही बाहर हो गई है। लिहाजा ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल डीसी पैसेंजर खटाई में पड़ गई है।