ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर नए वर्ष में 10 जनवरी से दौड़ेगी डीसी पैसेंजर ट्रेन : विधायक

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर नए वर्ष में 10 जनवरी से दौड़ेगी डीसी पैसेंजर ट्रेन : विधायक

रेलवे लाइन के नीचे आग का खतरा बता 15 जून 2017 डीसी ट्रेन हो गया था बंद

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर नए वर्ष में 10 जनवरी से दौड़ेगी डीसी पैसेंजर ट्रेन : विधायक
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 28 Dec 2023 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कतरास। धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के लाइफ लाइन कही जाने वाली डीसी ट्रेन का पुन: परिचालन 10 जनवरी 2024 से होगा। जिसको लेकर रेल मंत्रालय से अप्रुवल हो चुका है। उक्त जानकारी कतरास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक ढुलू महतो ने दी है। विधायक श्री महतो ने कहा कि कतरास स्टेशन से होकर गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों के पुन: परिचालन को लेकर वे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ रेल मंत्री पियूष गोयल से मिले थे। जिसके बाद नए साल में डीसी ट्रेन के पुन: परिचालन की सौगात मिली है। डीसी ट्रेन धनबाद से सुबह 7:30 बजे खुलेगी व 9:30 बजे चंद्रपुरा पहुंचेगी। वहीं वापसी के वक्त यह ट्रेन 2:20 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे धनबाद पहुंचेगी। जिससे यहां की आम जनता को धनबाद व चंद्रपुरा जाने में अब कोई परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी। साथ ही विद्याथिर्यों को पढ़ाई के लिए धनबाद जाने में पूर्व की भांति सुविधा मिलेगी। बता दें कि डीसी रेल लाइन के नीचे भूमिगत आग का खतरा बताकर 15 जून 2017 को कतरास स्टेशन से होकर गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। फरवरी 2019 में इस रूट पर रेल सेवा फिर से बहाल हुई। ज्यादातर ट्रेनें चलने लगी, लेकिन लाइफ लाइन कही जाने वाली धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन नहीं चली थी। मौके पर भरत शर्मा, राकेश सिंह, कंचन चौरसिया, प्रकाश राम गुप्ता, सूर्यदेव मिश्रा, राजू सरदार, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, श्याम किशोर कल्लू, मनोज लाला, नितेश सिंह, रघु हजारी, हरेंद्र सिंह, जितेश रजवार, दिनेश उपाध्याय, डब्लू हांड़ी, सुरेश शर्मा, रविंद्र विजन, बच्चा सिंह, मनोज गुप्ता, बबलू गुप्ता, छोटू साव, बबलू मिश्रा आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।