ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News छत्तीसगढ़VIDEO: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग, CM बघेल बोले- वाह महाराज

VIDEO: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग, CM बघेल बोले- वाह महाराज

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें वह हजारों फुट की ऊंचाई से जंप करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को सीएम बघेल ने रिट्वीट किया है।

VIDEO: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग, CM बघेल बोले- वाह महाराज
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,रायपुरSun, 21 May 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री (Chhattisgarh Health Minister) टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पैराग्लाइडिंग और पैराजंपिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर के जरिये साझा किया है। इसे सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने रिट्वीट किया है। सीएम बघेल ने ट्वीटर पर कहा- वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें। शुभकामनाएं‌।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस समय अंबिकापुर से विधायक एवं भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। अपने इस दौरे पर टीएस सिंहदेव एक अलग अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। वे आस्ट्रेलिया में रोमांचकारी स्काई डाइविंग का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

टीएस सिंहदेव ने लिखा है- आकाश की कोई सीमा नहीं थी। कभी नहीं... आस्ट्रेलिया टूर के दौरान मेरे पास स्काइ डाइविंग करने का अवसर था। यह एक असाधारण साहसिक कार्य और बेहद सुखद अनुभव रहा। इसे रिट्वीट करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले इसी तरह बुलंद रहें। शुभकामनाएं‌।

इस वीडियो पर उनके समर्थकों और आम लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। टीएस सिंहदेव के एक समर्थक ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आप 70 के हैं या 35 के... एक अन्य समर्थक ने कहा- इतना मजबूत और सशक्त इंसान भी दलालों के सामने कुर्सी की लड़ाई हार गया... दरअसल इन्होंने कभी कुर्सी के लिए अपने वजूद समझौता नहीं किया। एक अन्य यूजर ने लिखा देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो खुल कर अपने बारे में बताएं और जो वो हैं दिखाएं।