ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरपूर्व रेलवे में 2907 पद, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

पूर्व रेलवे में 2907 पद, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ईस्टर्न रेलवे (पूर्व रेलवे), कोलकाता ने 2907 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इससे तहत एसीटी अप्रेंटिस के पद पर नियुक्तियां...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 27 Oct 2018 09:28 AM

पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के 2907 पद, जल्द करें आवेदन

पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के 2907 पद, जल्द करें आवेदन1 / 3

ईस्टर्न रेलवे (पूर्व रेलवे), कोलकाता ने 2907 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इससे तहत एसीटी अप्रेंटिस के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड में डिवीजन के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार है :

एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 2907 (अनारक्षित 1472)

डिवीजन और ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण :

हावड़ा डिवीजन :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 659 (अनारक्षित 336)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 281 (अनारक्षित 142)
वेल्डर, कुल पद : 61 (अनारक्षित 31)
मेकेनिक (एमवी), कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
मेकेनिक (डीजल), कुल पद : 17 (अनारक्षित 8)
लुहार, कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
मशीनिस्ट, कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
बढ़ई, कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
पेंटर, कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
लाइनमैन (जनरल), कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
वायरमैन, कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
फ्रिज एंड एयरकंडिशनर मेकेनिक, कुल पद : 08 (अनारक्षित 04)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 220 (अनारक्षित 111)
मेकेनिक मशीन टूल, कुल पद : 08 (अनारक्षित 04)


सियालदह डिवीजन :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 185 (अनारक्षित 93)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 281 (अनारक्षित 142)
वेल्डर, कुल पद : 60 (अनारक्षित 30)
लाइनमैन , कुल पद : 40 (अनारक्षित 20)
वायरमैन, कुल पद : 40 (अनारक्षित 20)
फ्रिज एंड एयरकंडिशनर मेकेनिक, कुल पद : 35 (अनारक्षित 18)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 91 (अनारक्षित 45)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, कुल पद : 75 (अनारक्षित 38)

मालदा डिवीजन :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 204 (अनारक्षित 108)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 109 (अनारक्षित 56)
वेल्डर, कुल पद : 04 (अनारक्षित 03)
मेकेनिक (डीजल), कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
बढ़ई, कुल पद : 03 (अनारक्षित 03)
पेंटर, कुल पद : 02 (अनारक्षित 02)
फ्रिज एंड एयरकंडिशनर मेकेनिक, कुल पद : 18 (अनारक्षित 09)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 67 (अनारक्षित 34)


आसनसोल डिवीजन :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 412 (अनारक्षित 208)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 151 (अनारक्षित 76)
वेल्डर, कुल पद : 96 (अनारक्षित 49 )
मेकेनिक (डीजल), कुल पद : 41 (अनारक्षित 21)
टर्नर, कुल पद : 14 (अनारक्षित 07)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 110 (अनारक्षित 55)


कान्चनपाड़ा वर्कशॉप :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 206 (अनारक्षित 103)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 66 (अनारक्षित 33)
वेल्डर, कुल पद : 39 (अनारक्षित 19)
मशीनिस्ट, कुल पद : 06 (अनारक्षित 03)
बढ़ई, कुल पद : 09 (अनारक्षित 05)
पेंटर, कुल पद : 10 (अनारक्षित 04)
वायरमैन, कुल पद : 03 (अनारक्षित 02)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 73 (अनारक्षित 37)


लिलुआ वर्कशॉप :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 204 (अनारक्षित 103)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 80 (अनारक्षित 40)
वेल्डर, कुल पद : 50 (अनारक्षित 24)
मशीनिस्ट, कुल पद : 23 (अनारक्षित 12)
टर्नर, कुल पद : 11 (अनारक्षित 05)
पेंटर, कुल पद : 05 (अनारक्षित 03)
वायरमैन, कुल पद : 15 (अनारक्षित 08)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 15 (अनारक्षित 08)
फ्रिज एंड एयरकंडिशनिंग , कुल पद : 05 (अनारक्षित 03)

जमालपुर वर्कशॉप :
एसीटी अप्रेंटिस,कुल पद : 696 (अनारक्षित 350)

ट्रेड के आधार रिक्तियों का विवरण :
फिटर, कुल पद : 260 (अनारक्षित 131)
वेल्डर, कुल पद : 220 (अनारक्षित 111)
मशीनिस्ट, कुल पद : 96 (अनारक्षित 49)
डीजल मकेनिक, कुल पद : 70 (अनारक्षित 35)
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 50 (अनारक्षित 24)
 

चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा

चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा2 / 3

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी से मान्य आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

स्टाइपेंड : मानकों के आधार पर स्टाइपेंड का भुगतान होगा।

चयन प्रक्रिया :
- योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
-दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों की संख्या का 1.5 गुना उम्मीदवारों को दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया जाएगा।
-दस्तावेज की जांच के बाद मेडिकल परीक्षण होगा।
-मेडिकल परीक्षण में पास होने के बाद दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी।
-बराबरअंक होने की स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा : अधिकतम 24 साल। 
-आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर होगी।
-अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल की छूट मिलेगी।
-ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट प्राप्त होगी। 
 

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क3 / 3

आवेदन शुल्क 
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
-एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कतोई शुल्क देय नहीं है।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिये करना है।

-यहां देखें नोटिफिकेशन
- संस्थान की वेबसाइट www.rrcer.com  पर लॉगइन करें।
-होमपेज पर नोटिसबोर्ड लिंक पर क्लिक करें जिससे एक नया पेज खुल जाएगा।
-यहां इंगेजमेंट ऑफ एसीटी अप्रेंटिस फॉर द ईयर 2018-19 का लिंक दिया गया है।
-इस लिंक के नीचे नोटिफिकेशन ऑफ एसीटी अप्रेंटिस फॉर द ईयर 2018-19 फॉर ईस्टर्न रेलवे के लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। 

आवेदन प्रक्रिया
- योग्यता जांचने के बाद नोटिसबोर्ड के पेज पर दोबारा जाएं।
-यहां एप्लिकेशन फॉर द एडमिशन टू एसीटी अप्रेंटिस कोर्स अंडर द अप्रेंटिस एक्ट 1961 का लिंक दिया गया है।
-इस लिंक के नीचे छोटे अक्षरों में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर सीधे ऑनलाइन आवेदन का पेज खुल जाएगा।
-इसके बाद मांगी गई गई जानकारी के अनुसार आवेदन भरना है।
-ऑनलाइन आवेदन में रंगीन स्कैन फोटो भी अपलोड करना है।
-फोटो तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
-फोटो को जेपीजी फॉर्मेट में निर्धारित आकार में अपलोड करना है।
-ऑनलाइन आवेदन में हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करना है।
- ए4 साइज के पेपर पर हस्ताक्षर करके उसे स्कैन कर लें। 
-स्कैन हस्ताक्षर भी जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना है।
-ऑनलाइन आवेदन में बांए अंगुठे का निशान लेकर स्कैन करके अपलोड करना है।
-ऑनलाइन आवेदन में अंक पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित जरूरी प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।
-प्रमाण पत्रों को अपलोड करने के लिंक के नीचे उसे टीक करने विकल्प भी दिया गया है।
-जिस प्रमाण पत्र को अपलोड करना है उसे टीक जरूर करें।
-दिए गए निर्देश के मुताबिक मांगी गई जानकारियों को भरते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
-ऑनलाइन आवेदन में ही शुल्क भुगतान का विकल्प दिया गया है।
-शुल्क भुगतान के बाद ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
-अंतिम रूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करके उसका प्रिंट निकाल कर रख लें।
-दस्तावेज की जांच के समय आवेदन के प्रिंट की जरूरत पड़ेगी।

खास तिथि :
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 14 नवंबर 2018 
अधिक जानकारी यहां
 वेबसाइट : www.er.indianrailways.gov.in

आवेदन भरने में परेशानी होने पर यहां करें संपर्क
helpline.rrcer@gmail.com