ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरBTech : JAC दिल्ली काउंसलिंग 27 मई के बाद, इन 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में JEE Main स्कोर से होगा दाखिला

BTech : JAC दिल्ली काउंसलिंग 27 मई के बाद, इन 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में JEE Main स्कोर से होगा दाखिला

JAC Delhi Counselling 2024: जॉइंट एडमिशन कमिटी, दिल्ली ( जैक दिल्ली ) जेईई मेन स्कोर के जरिए बीटेक व अन्य कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह 27 मई के बाद शुरू होगी।

BTech : JAC दिल्ली काउंसलिंग 27 मई के बाद, इन 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में JEE Main स्कोर से होगा दाखिला
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 May 2024 12:42 PM
ऐप पर पढ़ें

JAC Delhi Counselling 2024: जॉइंट एडमिशन कमिटी, दिल्ली ( जैक दिल्ली ) जेईई मेन स्कोर ( JEE Main Score ) के जरिए बीटेक व अन्य कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जैक काउंसलिंग के जरिए दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले पांच सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों के बीटेक कोर्स में दाखिला मिलता है। दिल्ली सरकार के प्रतिष्ठित पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेना चाह रहे अभ्यर्थी jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जैक दिल्ली वेबसाइट पर आई ताजा अपडेट के मुताबिक काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई 2024 के बाद शुरू होगी। कमिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस साल काउंसलिंग में भाग लेने वाले पांचों संस्थानों में इंजीनियरिंग में 6372 सीटें भरी जाएंगी।

जैक दिल्ली काउंसलिंग से इन पांच संस्थानों में होगा दाखिला
इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी-डी),दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) और दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू)।
उपरोक्त संस्थानों में दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीटें आरक्षित हैं जबकि दिल्ली से बाहर वालों के लिए 15 फीसदी सीटें रहती हैं। 

पिछले साल जेईई मेन में सीआरएल रैंक 60 हजार तक हासिल करने वालों को सीट एक्सेप्टेंस व फीस भुगतान के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए बुलाया गया था।

जैक दिल्ली काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, फीस और प्रक्रिया की डिटेल्स इंफोर्मेशन बुलेटिन में दी जाएगी। जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के लिए इंफोर्मेशन बुलेटिन जल्द ही jacdelhi.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा। पिछले साल, काउंसलिंग पांच रेगुलर राउंड में की गई थी। इसके बाद संस्थानों में स्पॉट एडमिशन राउंड हुए।

Virtual Counsellor