ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारअच्छी खबर: दानापुर और भागलपुर के बीच 2 से 12 अगस्त तक चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन

अच्छी खबर: दानापुर और भागलपुर के बीच 2 से 12 अगस्त तक चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन

बिहार में श्रावणी मेले के अवसर पर रेलवे ने दानापुर और भागलपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 12 अगस्त तक चलाई जाएगी। काफी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा।

अच्छी खबर: दानापुर और भागलपुर के बीच 2 से 12 अगस्त तक चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन
Shoib Ranaलाइव हिन्दुस्तान,पटनाMon, 01 Aug 2022 09:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पटना. बिहार में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से मंगलवार से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 03258/03257 दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 03258 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दो से 12 अगस्त तक दानापुर से प्रतिदिन 07.30 बजे खुलकर 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

 वापसी में 03257 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल दो से 12 अगस्त तक भागलपुर से प्रतिदिन 14.30 बजे खुलकर 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर और भागलपुर बीच पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला,बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे। इस ट्रेन के माध्यम से काफी संख्या में रेल यात्रियों को फायदा पहुंचेगा और लोग राहत के साथ अपने तय स्थानों तक पहुंच सकेंगे।