ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएनजेपी एक्सप्रेस 13, श्रावणी पूजा स्पेशल ट्रेन 16 घंटे विलंब

एनजेपी एक्सप्रेस 13, श्रावणी पूजा स्पेशल ट्रेन 16 घंटे विलंब

बीते दो दिनों से उत्तर भारत में भीषण वर्षा के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। उदयपुर सिटी से नई जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन 13 घंटे विलंब रही।...

एनजेपी एक्सप्रेस 13, श्रावणी पूजा स्पेशल ट्रेन 16 घंटे विलंब
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 09 Jul 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता
बीते दो दिनों से उत्तर भारत में भीषण वर्षा के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। उदयपुर सिटी से नई जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन 13 घंटे विलंब रही। यह ट्रेन सुबह 10.05 के बदले रात 11 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची। इस कारण खगड़िया, कटिहार, किशनगंज व जलपाईगुड़ी जाने वाले दर्जनों यात्री सुबह से लेकर देर रात तक जंक्शन पर फंसे रहे।

बताया गया कि यह ट्रेन उदयपुर सिटी से तय समय से चली थी। लेकिन, दिल्ली के आसपास यह ट्रेन 12 घंटे विलंब हो गई। वहीं रक्सौल से भागलपुर जाने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 16 घंटे विलंब रही। अप साइड से अत्यधिक विलंब होने के कारण रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन को 16 घंटे रिशिड्यूल कर दिया गया। यह ट्रेन भागलपुर से शनिवार को साढ़े 17 घंटे विलंब से चली थी। ट्रेन विलंब होने से रक्सौल, घोड़ासाहन, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर आदि इलाकों के श्रद्धालुओं को जैसे तैसे नियमित ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ी। वहीं मुंबई से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब रही। यह ट्रेन रात 8.35 के बदले सुबह साढ़े चार बजे आने की संभावना जतायी गई। यह ट्रेन मुंबई से ढ़ाई घंटे देर से चली थी। बनारस आते आते यह ट्रेन नौ घंटे विलंब हो गई। डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अप अवध असम एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलंब रही। अप पवन एक्सप्रेस सात घंटे विलंब होने से मुंबई, बनारस व इटारसी आदि जगह जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।