ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार लखीसरायकिऊल नदी पर 60 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

किऊल नदी पर 60 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

जिलेवासियों की चिरलंबित मांगे की सपना साकार होते दिख रही है। किउल-लखीसराय के बीच किउल-नदी पर 60 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा। सूर्यगढ़ा के राजद विधायक सह जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने इसकी...

किऊल नदी पर 60 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 09 Oct 2018 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जिलेवासियों की चिरलंबित मांगे की सपना साकार होते दिख रही है। किउल-लखीसराय के बीच किउल-नदी पर 60 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा। सूर्यगढ़ा के राजद विधायक सह जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने इसकी जानकारी दी। कहा कि किउल नदी पर पुल निर्माण को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग की जा रही थी। सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाई गई थी। कहा कि आने वाले दिनों में चानन व किउल क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए यह पुल लाइफ-लाइन होगा। पुल निर्माण को लेकर पथ व पुल निर्माण विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। किउल रेल लाइन के नव निर्मित पुल के आस-पास ही पुल का निर्माण कराया जाएगा।पुल का निर्माण होने से चानन व सदर प्रखंड की करीब एक लाख से अधिक आबादी को फायदा मिलेगा। चानन प्रखंड के दर्जनों गांवों का सीधा जुड़ाव प्रखंड मुख्यालय से होने पर फायदा पहुंचेगी। विकास के द्वार खुलेंगे। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। खासकर शहरवासियों व अवाम को जाम से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। किउल पहुंचने के लिए सात किलोमीटर की दूरी सफर करने के बजाए मात्र एक किलोमीटर की दूरी सफर करना होगा। वर्षात के दिनों में सदर प्रखंड क्षेत्र के खगौर, वृंद्वावन के अलावे चानन प्रखंड के सिंगारपुर, बिच्छवे, सहूर, तिलकपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पुल निर्माण से किउल में ट्रेन पकड़ने व माल ढुलाई में होगी सहूलियत: पटेल ग्रामीण उत्थान केन्द्र खगौर के सचिव नवल मंडल ने कहा कि पुल के निर्माण होने से किउल स्टेशन पर लंबी दूरी की सुपरफास्ट, एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को समय से पकड़ने में आसानी होगी। लैगेज के साथ किउल स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए सात से आठ किलोमीटर की दूरी सफर करना पड़ता है। समय की बचत के साथ पैसे की भी बचत होगी। माल ढ़ुलाई में आसानी होगी। जनहित व जनसरोकार के लिए पुल का निर्माण जरूरी था।