ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी‘शिवगंगा से बिना टैक्स लाए गए 35 कार्टन जब्त

‘शिवगंगा से बिना टैक्स लाए गए 35 कार्टन जब्त

वाणिज्यकर विभाग ने रविवार सुबह बनारस स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में 35 कार्टन सामान जब्त किया। बिना जीएसटी भुगतान किए लाएगए कार्टन में होजरी, मोटर...

‘शिवगंगा से बिना टैक्स लाए गए 35 कार्टन जब्त
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 19 Mar 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वाणिज्यकर विभाग ने रविवार सुबह बनारस स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में 35 कार्टन सामान जब्त किया। बिना जीएसटी भुगतान किए लाएगए कार्टन में होजरी, मोटर पार्ट्स, गिफ्ट आइटम थे। टीम ने इन सामानों को चेतगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में भेज दिया है।

शिवगंगा एक्सप्रेस से सामान जब्ती के दौरान रेलवे अधिकारियों का विरोध भी हुआ। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने जांच में बाधा पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके बाद रेलवे अधिकारी पीछे हटे। एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रिंस कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 2 जांच एमपी सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर जांच शिवकुमार प्रसाद, डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश पाण्डेय, अशोक कुमार, सीटीओ मनीष कुमार राय आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।