ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ : ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कार्य में लापरवाही पर 20 अफसरों को नोटिस

मेरठ : ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कार्य में लापरवाही पर 20 अफसरों को नोटिस

ट्रांसफार्मरों के मरम्मत कार्यों में अफसरों द्वारा लापरवाही बरतने को एमडी ईशा दुहन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने हापुड़, गाजियाबाद, लोनी, धामपुर,...

मेरठ : ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कार्य में लापरवाही पर 20 अफसरों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 21 May 2024 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांसफार्मरों के मरम्मत कार्यों में अफसरों द्वारा लापरवाही बरतने को एमडी ईशा दुहन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने हापुड़, गाजियाबाद, लोनी, धामपुर, बिजनौर, बबराला, संभल के 20 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए। दूसरी ओर, गाजियाबाद में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई बाधित रहने पर एसडीओ एवं अवर अभियंता को आरोप पत्र जारी कर दिया।

एमडी ने सोमवार को जिन अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं, उनमें अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बबराला संभल अवधेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय लोनी नीरज सिंह यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम धामपुर उदय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, हापुड़ पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता (परीक्षण) विद्युत परीक्षण खंड लोनी अखिलेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियंता (परीक्षण) विद्युत परीक्षण खंड हापुड़ पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता (परीक्षण) विद्युत परीक्षण खंड संभल विजय कुमार यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड धामपुर उदय प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय हापुड़ उमाकांत शर्मा, एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड धनारी संभल मुनी ईश्वर दयाल, एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड पंचम गाजियाबाद नवीन पांडेय शामिल हैं। इनके अलावा एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड प्रथम धामपुर तुषार राय, एसडीओ साउथ एक्टेशन जीटी रोड सुमित चौहान, सहायक अभियंता (मीटर) टेस्ट लैब-1 हापुड़ हिमांशु सचान, सहायक अभियंता (मीटर) टेस्ट लैब बबराला विनेत पाल सिंह, सहायक अभियंता (मीटर), टेस्ट लैब-1 धामपुर ज्योनित कुमार, सहायक अभियंता (मीटर) टेस्ट लैब-3 लोनी सुरेश चन्द, अवर अभियंता, उपकेन्द्र धीरखेड़ा (ग्रामीण) सत्यम कुमार, अवर अभियंता उपकेन्द्र शेरकोट हर्ष शर्मा, अवर अभियंता उपकेन्द्र इन्द्रप्रस्थ लोनी वंश बहादुर बलवंत, अवर अभियंता उपकेन्द्र धनारी नवनीत पाण्डेय को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए है। वहीं जनपद गाजियाबाद के ग्रीन साउथ साइड जीटी रोड में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त होने पर एसडीओ साउथ साइड जीटी रोड सुनीत चौहान एवं अवर अभियंता राजीव कुमार को आरोप पत्र निर्गत किए गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।