ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ मेट्रो की महिला संचालकों को मिला सम्मान

लखनऊ मेट्रो की महिला संचालकों को मिला सम्मान

एलएमआरसी ने 30 वंचित बच्चियों को एलयू से एयरपोर्ट तक कराया मेट्रो सफर लखनऊÜ

लखनऊ मेट्रो की महिला संचालकों को मिला सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 06 Mar 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एलएमआरसी ने 30 वंचित बच्चियों को एलयू से एयरपोर्ट तक कराया मेट्रो सफर

लखनऊÜ Ü। प्रमुख संवाददाता

महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मेट्रो की चार महिला संचालकों को सम्मानित किया गया। शोहरतगढ़ इन्वायरमेंट सोसाइटी की ओर से यह आयोजन हुआ। साथ ही 30 वंचित बच्चियों को एलयू से एयरपोर्ट तक मेट्रो में मुफ्त यात्रा भी कराई गई।

महिला संचालकों को सचिवालय मेट्रो स्ट्रेशन पर सम्मानित किया गया। ट्रेन संचालक रतिमा सिंह, अदीबा वारसी, रंजना गौतम और गरिमा सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान यूनिसेफ से सरिता सिंह, नीलम राणा और यूपीएमआरसी कंपनी सचिव पुष्पा बेल्लानी आदि अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से ट्रेन में पहली बार बैठी बच्चियों ने सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो राइड का आनंद लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, कि लखनऊ मेट्रो ने हमेशा अपने यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया। हम पर भरोसा जताने के लिए हम अपने मेट्रो यात्रियों को धन्यवाद देते हैं। यह हमारे मेट्रो यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हमारी ओर से एक छोटी सी भेंट है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।