ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति ने अर्थशास्त्र, इतिहास विभाग की तैयारी परखी

पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति ने अर्थशास्त्र, इतिहास विभाग की तैयारी परखी

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय के अर्थशास्त्र विभाग, इतिहास...

पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति ने अर्थशास्त्र, इतिहास विभाग की तैयारी परखी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 May 2024 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय के अर्थशास्त्र विभाग, इतिहास और राजनीतिशास्त्र विभाग की आगामी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। कुलपति प्रो. संजय सिंह की अध्यक्षता में इन विभागों ने प्रस्तुतिकरण दिया।

अर्थशास्त्र विभाग की ओर से शैक्षणिक, शोध एवं मूल्यांकन आदि विभिन्न आयामों पर विभागीय प्रस्तुतिकरण दिया। विभाग द्वारा विभिन्न पाठ्‌यक्रमों से सम्वन्धित विवरण विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया। जिसमें विभाग में स्नातक स्तर पर संचालित रोजगारपरक पाठ्‌य‌क्रम के अन्तर्गत डेटा कलेक्शन एवं प्रजेन्टेशन तथा एनालिटिक एबिलिटी एण्ड डिजिटल अवेयरनेस के साथ-साथ परास्नातक स्तर पर संचालित विभिन प्रश्नपत्रों का विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें सीबीसीएस आधारित पाठ्‌यक्रम के आधार पर प्रिंसिपल्स ऑफ इकोनोमिक्स प्रश्नपत्र को प्रस्तुत किया गया। यह कोर्स विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसी क्रम में राजनीति शास्त्र एवं लोक प्रशासन विभाग के प्रस्तुतिकरण में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में भारतीय ज्ञान परम्परा, मूल्य आधारित एवं रोजगार परक शिक्षा को आगामी सत्र 2024-25 से संचालित किये जाने के लिए कार्ययोजना बतायी गई। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय राजनीतिक विचारक, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, प्राचीन एवं मध्यकालीन दर्शन, शोध प्रविधि, जेन्डर, पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों पर विभाग में अध्ययन कराया जायेगा। इतिहास विभाग द्वारा इतिहास विभाग द्वारा पुरातत्व एवं संग्राहलय विज्ञानं तथा हेरिटेज टूरिज्म में एक वर्षीया डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने स्नातक तथा परास्नातक पाठ्यक्रम में सीबीसीएस एवं नवाचार को शामिल करने पर जोर दिया गया। साथ ही विभाग द्वारा समाज के मध्य जाकर सामुदायिक सहभागिता के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।