ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछठे चरण के मतदान में मामूली फेरबदल

छठे चरण के मतदान में मामूली फेरबदल

-कुल मतदान प्रतिशत 54.03 प्रतिशत 2019 और इस बार के लोकसभा चुनाव में इन 14

छठे चरण के मतदान में मामूली फेरबदल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 26 May 2024 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ, विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार 25 मई को 14 सीटों पर हुए मतदान में दशमलव एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ सीटों पर मतदान का प्रतिशत कम हुआ है और कुछ सीटों के मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।

शनिवार की शाम को मतदान सम्पन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उत्तर प्रदेश की इन 14 सीटों पर 54 प्रतिशत मतदान होने की बात कही थी। मगर देर रात निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर यूपी में मतदान 54.3 प्रतिशत दिखाया गया। रविवार की शाम को इस मोबाइल एप वोटर टर्न आउट पर यूपी की सीटों के लिए जो मतदान प्रतिशत अंकित किया गया, उसे नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता है।

-कुल मतदान प्रतिशत 54.03 प्रतिशत

2019 और इस बार के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों पर हुआ मतदान

लोकसभा सीट 2019 का मतदान प्रतिशत इस बार का मतदान प्रतिशत

सुल्तानपुर 56.37 55.63

प्रतापगढ़ 53.56 51.60

फूलपुर 48.70 48.90

इलाहाबाद 51.83 51.77

अम्बेडकरनगर 61.08 61.58

श्रावस्ती 52.08 52.75

डुमरियागंज 52.26 51.94

बस्ती 57.19 56.61

संत कबीरनगर 54.20 52.63

लालगंज सु. 54.86 54.39

आजमगढ़ 57.56 56.12

जौनपुर 55.77 55.52

मछलीशहर सु. 56.02 54.43

भदोही 53.53 53.07

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।