ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीलखीमपुर स्टेशन पर बनेगी मल्टीपरपज कैंटीन

लखीमपुर स्टेशन पर बनेगी मल्टीपरपज कैंटीन

रेलवे सभी मॉडल स्टेशनों पर मल्टीपरपज कैंटिन बना रहा है। इसके चलते ही लखीमपुर स्टेशन पर भी इसको बनाया जाना है। इसके निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। मल्टीपरपज कैंटिन में रेलवे चाय, नाश्ते के साथ ही...

लखीमपुर स्टेशन पर बनेगी मल्टीपरपज कैंटीन
हिन्दुस्तान संवाद,लखीमपुर खीरीSun, 03 Nov 2019 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे सभी मॉडल स्टेशनों पर मल्टीपरपज कैंटिन बना रहा है। इसके चलते ही लखीमपुर स्टेशन पर भी इसको बनाया जाना है। इसके निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। मल्टीपरपज कैंटिन में रेलवे चाय, नाश्ते के साथ ही बुक स्टाल और दवा की भी सुविधा देगा। इसके चलते यात्रियों को एक ही जगह पर उसकी जरूरत की सभी चीजे मिल सकेगी। इस तरह की कैंटिनों को मॉडल स्टेशनों पर बनाया जा रहा है। लखीमपुर स्टेशन भी मॉडल स्टेशन है इसके चलते ही यहां भी इस तरह की कैंटिन का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

पहले रेलवे फिर ठेके पर देगी कैंटिन

मल्टीपरपज कैंटीन को पहले रेलवे अपने स्तर से संचालित कराएगा। इसके बाद इसका टेंडर निकालकर इसको ठेका देकर चलावाया जाएगा। 

फास्टएड की तरह मिलेगी दवा

रेलवे स्टेशनों पर खुलने वाली कैंटिन में गंभीर बीमारियों की दवा नहीं मिलेगी। इस पर केवल कुछ  साधारण बीमारियों की ही दवा मिल सकेगी। इसमें जुकाम, बुखार, खांसी, सर दर्द और पेन किलर की ही दवा मिल सकेगी।