ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन से उतरा सिक्योरिटी गार्ड लापता

सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन से उतरा सिक्योरिटी गार्ड लापता

कानपुर। प्रमुख संवाददाता साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर में सवार होकर मुजफ्फरपुर जा रहे 41...

सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन से उतरा सिक्योरिटी गार्ड लापता
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 31 Mar 2024 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर में सवार होकर मुजफ्फरपुर जा रहे 41 वर्षीय रवींद्र कुमार कानपुर सेंट्रल पर उतरे। इसके बाद वह अपनी सीट पर नहीं पहुंचे। रवींद्र का मोबाइल और बैग ट्रेन की सीट पर ही रखा रहा। पड़ोसी यात्री ने उन्हीं के मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन करके सूचना दी तो रवींद्र का बेटा गुड्डू मुजफ्फरपुर स्टेशन जाकर मोबाइल और बैग घर ले आया। रवींद्र के भाई जितेंद्र ने कानपुर आकर कैंट थाने में भाई के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है क्योंकि रवींद्र की आखिरी लोकेशन गोलाघाट में पता चली है।

विश्वनाथपुर, डुमरा, सीतामढ़ी, बिहार निवासी रवींद्र अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। होली पर घर आने को 20 मार्च को साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 की सीट नंबर 37 पर सवार हुए। 21 मार्च को जब ट्रेन कानपुर आई तो वह नीचे उतरे और फिर ट्रेन की सीट पर नहीं पहुंचे। वहीं, एक अज्ञात नंबर से पत्नी को फोन आया जिसमें एक शख्स ने बताया कि आपके पति रवींद्र गोलाघाट आ गए थे। इन्हें आटो पर बिठा स्टेशन भेज दिया है ताकि वह वहां से ट्रेन पर बैठ घर चले जाए। इधर जीआरपी ने बताया कि मामला कैंट थाने में दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज में यात्री के उतरने को तो देखा गया है फिर चढ़ते नहीं दिखा। इन सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।