ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशई-रिक्शा चालक ने किया लूट का ड्रामा

ई-रिक्शा चालक ने किया लूट का ड्रामा

शराब के नशे में बेहोश होने के बाद ई रिक्शा लूटे जाने की फर्जी सूचना दी। पुलिस जांच में मामला फर्जी पाए जाने के बाद चालक ने थाने में तहरीर देने से...

ई-रिक्शा चालक ने किया लूट का ड्रामा
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 23 May 2024 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदपुर, संवाददाता। शराब के नशे में बेहोश होने के बाद ई रिक्शा लूटे जाने की फर्जी सूचना दी। पुलिस जांच में मामला फर्जी पाए जाने के बाद चालक ने थाने में तहरीर देने से इनकार कर दिया।
फरीदपुर के ढकनी गांव के मकसूद ई रिक्शा चलाकर घर का गुजारा करते हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार को मकसूद ई रिक्शा लेकर फरीदपुर आए। इसके बाद उन्होंने शराब पी। जिसके बाद वह ई रिक्शा छोड़कर नौगवां गांव की तरफ पहुंच गए। लोगों ने उन्हें बेहोशी अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्होंने अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया की शराब ने नशे में धुत होकर मकसूद बेहोश हो गए। इसके बाद उन्होंने ई रिक्शा लूट का ड्रामा रचना शुरू कर दिया। पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। टोल प्लाजा से लेकर अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मकसूद ई रिक्शा ले जाते दिखाई नहीं दे रहे हैं।  फर्जी मामला होने की वजह से ई रिक्शा चालक ने तहरीर देने से इनकार कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।