Hindi News फोटो लाइफस्टाइलये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई

Popular Street Foods Of Varanasi: ये हैं बनारस के 7 टेस्टी स्ट्रीट फूड, हर किसी को करने चाहिए...

Manju Mamgain
ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई1/8

Famous Street Foods That Are Must Try In Varanasi

वाराणसी या बनारस का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले पवित्र गंगा नदी की तस्वीर बनने लगती है। हालांकि बनारस सिर्फ अपने आध्यात्मिक महत्व और संस्कृति के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है। बनारस का स्ट्रीट फूड भी उसे लोगों के बीच फेमस बनाता है। आइए जानते हैं बनारस के ऐसे 7 फेमस स्ट्रीट फूड्स के बारे में, जो यहां घूमने आए लोगों को जरूर ट्राई करने चाहिए।

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई2/8

बनारसी पान-

शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने बनारसी पान के बारे में नहीं सुना होगा। दुनिया भर में मशहूर इस पान के स्वाद के लाखों लोग दीवाने हैं।

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई3/8

कचौड़ी सब्जी-

दाल की पिठ्ठी और आलू के मिश्रण से भरी छोटी-छोटी कचौरियों को आलू की सब्जी या आलू करी के साथ परोसा जाता है

संबंधित फोटो गैलरी

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई4/8

छेना दही वड़ा-

बनारस घूमने के लिए आए लोग छेना दही वड़ा का स्वाद एक बार जरूर चखते हैं। ये भी बनारस की एक फेमस डिश है। रसमलाई जैसा दिखने वाला ये खट्टे-मीठे स्वाद वाला यह व्यंजन खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है।

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई5/8

चाय-

चाय के लिए दीवानगी देशभर में लोगों के बीच देखी जा सकती है। यही हाल बनारस की गलियों का भी है। यहां के मोहल्ला अस्सी की चाय की अडियों में मिलने वाली चाय का लाजवाब स्वाद और मन में ताजगी भर देने वाली महक इसकी खासियत है।

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई6/8

लिट्टी चोखा-

बनारस की हर सड़क और रेस्त्रां में आपको लिट्टी चोखा का स्वाद चखने को मिल सकता है। हालांकि लिट्टी-चोखा बिहार की एक पॉपुलर डिश है, लेकिन इसके स्वाद की वजह से आज इसे देशभर में काफी पसंद किया जाता है।

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई7/8

बनारसी ठंडई-

बनारस जाकर ठंडाई और लस्सी नहीं पीया तो कुछ नहीं किया. यह बनारसी ड्रिंक अपने फ्रेश स्वाद और बेहतरीन फ्लेवर के लिए पूरे देश में फेमस हैं। इसमें सौंफ,इलायची, काली मिर्च और केसर का भरपूर स्वाद मौजूद है।

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई8/8

मलाई मिठाई

मलाई मिठाई नाम से मशहूर ये बनारसी मिठाई ठोस भी है और द्रव और गैस भी। यह जुबान में जाते ही तुरंत घुल जाती है। ओस से बनी इस मिठाई मलइयो को बनारसी बडे चाव के साथ खाते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

7

नैंसी त्यागी के लुक्स के हो जाएंगे मुरीद, देखिए फोटोज

7

गर्मियों में ज्यादा अदरक खाने से सेहत को होते हैं ये नुकसान

7

चीनी से कोल्ड ड्रिंक तक,स्किन को उम्र से पहले बूढ़ा बनाती हैं ये चीजें

7

लाल के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है पीला तरबूज,मिलते हैं ये गजब के फायदे

7

Summer Tips: गर्मियों में पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ये हैं बनारस के 7 फेमस टेस्टी स्ट्रीट फूड, वाराणसी जाने वाले जरूर करें ट्राई

अगली गैलरीज