ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR फरीदाबाददिल्ली-मथुरा रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक के समीप में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। फरीदाबाद रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक पर बनाए जाएंगे अंडरपास पुल

दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक के समीप में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। फरीदाबाद रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक पर बनाए जाएंगे अंडरपास पुल

दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक के समीप में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। यह दावा पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने गांव जाजरू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित...

दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक के समीप में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।
फरीदाबाद रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक पर बनाए जाएंगे अंडरपास पुल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 18 Sep 2018 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर प्याला, असावटी व देवली फाटक के समीप में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। यह दावा पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने गांव जाजरू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया है। उनका कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने के लिए वह पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इसके तहत पिछले दिनों उन्होंने रेलमंत्री से मिलकर इस रेलखंड पर अंडरपास का निर्माण कराए जाने के लिए आवेदन किया था। जिसका जवाब उन्हें विधानसभा पटल के माध्यम से प्राप्त हुआ है कि शीघ्र ही इन अंडपास का निर्माण कराया जाएगा। अंडरपास 18 महीने में बनाकर तैयार होंगेविधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि अंडरपास को बनने में 18 महीने का समय लगेगा। इनके बनने से इलाके के सैकड़ों गांवों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। दिल्ली-मथुरा रेलखंड अति व्यस्त रेल रूट है। जहां प्रतिदिन 200 से अधिक एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में रेल लाइन पार करने के लिए राहगीरों को फाटक खुलने तक लंबा इंतजार करना होता है,लेकिन इन अंडरपास के बनने से इलाके के लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगी। वह अपने गंतव्य तक समय से पहुंच सकेंगे। जहां पानी खारा, वहां मीठे पानी की आपूर्तिउन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ गांवों में अभी खारा पानी आ रहा है, उन गांवों को जल्द ही रेनीवेल परियोजना से जोड़ा जाएगा। वहां मीठे पानी की सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी। भविष्य में पृथला क्षेत्र के किसी भी गांव में खारे पानी की समस्या को जड़मूल से समाप्त कर दिया जाएगा। जाजरू गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जाजरु की मौजिज सरदारी ने विधायक टेकचंद शर्मा का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने गांव की तीनों चौपालों के नवीनीकरण तथा गांव में एक कौली व प्रजापत चौपाल बनवाने का भी आश्वासन दिया। शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वह आपसी भाईचारे की भावना को बल देते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें और कोई भी अनियमितताएं दिखने पर तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें, जिससे कि उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा उपमण्डल अधिकारी पंचायती राज, जगपाल कनिष्क अभियंता, प्रेम बोहरे सरपंच, चौ. गिरधारी लाल, पं. खिच्चू राम, योगेश शर्मा, मा. हरीराम, ब्लॉक सदस्य रतन सिंह, सरदार सिंह, प्रहलाद सिंह आदि ग्रामीणवासी मौजूद थे। इन इलाकों को होगा फायदाप्याला फाटक: डीग-फतेहपुर बिल्लौच, सागपुर-सुनपेड़ की ओर से सीकरी होते हुए बल्लभगढ़ सोहना की ओर आना-जाना होगा आसानअसावटी फाटक: औद्योगिक नगरी पृथला से फतेहपुर बिल्लौच होते हुए मोहना छांयसा आ जाएंगे करीबदेवली फाटक: बघौला, मांदकौल रोड के जरिए पलवल व बल्लभगढ़ के गांवों की ओर जाना होगा आसान