ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR फरीदाबादमोहना में 19 फरवरी को इंटरचेंज की मांग को लेकर पंचायत करेंगे किसान

मोहना में 19 फरवरी को इंटरचेंज की मांग को लेकर पंचायत करेंगे किसान

बल्लभगढ़। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज की मांग को लेकर मोहना के किसानों ने 19...

मोहना में 19 फरवरी को इंटरचेंज की मांग को लेकर पंचायत करेंगे किसान
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 15 Feb 2024 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज की मांग को लेकर मोहना के किसानों ने 19 फरवरी को पंचायत करने का ऐलान किया है। पंचायत में 52 पाल की सरदारी जो फैसला करेंगे उनके अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। किसानों का आरोप है कि राजनेताओं की ओर से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया।
धरने पर 123वें दिन बैठे किसानों ने गुरुवार को फैसला लिया कि अब 19 फरवरी को मोहना में पंचायत का आयोजन होगा। जिसमें 52पाल की सरदारी जो फैसला करेगी उसके अनुसार ही किसान आगामी कार्रवाई करेंगे। वह अब तक राजनेताओं के आश्वासनों से काफी परेशान हो चुके हैं।

मोहना में गुरुवार को किसानों के 123वें दिन धरने की अध्यक्षता मोहना निवासी कुमरपाल ने की। इस दौरान अध्यक्ष ने धरना स्थल पर मौजूद सरदारी के साथ 19 फरवरी को पंचायत करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी बुधवार को मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और नितिन गडकरी ने जो प्रेसवार्ता की है। उसके बाद भाजपा के कुछ नेताओं का उनके पास फोन आया कि किसानों का काम होने ही वाला है, लेकिन अध्यक्ष ने उनसे स्पष्ट कहा कि जब तक उनके पास धरातल पर कोई काम नहीं हो जाता या हमें लिखित में कुछ आश्वासन या डीपीआर में उतार चढ़ाव के लिए चेंज का कोई प्रूफ नहीं मिल जाता, जब तक किसानों का धरना मजबूती से चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की पंचायत में केजीपी को रोकने या फिर कोई और बड़ा फैसला हो सकता है। इस पंचायत में 52 पालो की सरदारी जो भी फाइनल करेगी। कमेटी और समस्त क्षेत्र की जनता उसका पालना करेगी। धरने पर मास्टर महेंद्र सिंह चौहान (संयुक्त किसान मोर्चा) अपनी सैकड़ो की संख्या में युवा, बुजुर्ग और किसान नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 16 तारीख को भारत बंद का आह्वान करते हुए अपनी पूरी रूप रेखा बताई और साथ ही धरना पर गुजारिश की, के भारत बंद में साथ दें। सके तुरंत बाद मंच संचालक देवी सिंह लाम्बा और कमेटी अध्यक्ष ईश्वर ने तुरंत चौहान को आश्वासन दिया कि 16 फरवरी को भारत बंद में वह उनका साथ देंगे, कोई किसान खेत में काम करने के लिए नहीं जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।