ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देश'आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े ने की घटिया जांच' सरकार ने दिए जांच के आदेश

'आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े ने की घटिया जांच' सरकार ने दिए जांच के आदेश

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट के बाद अब मामले के पूर्व जांच अधिकारी समीन वानखेड़े निशाने पर आ गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

'आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े ने की घटिया जांच' सरकार ने दिए जांच के आदेश
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 27 May 2022 05:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट के बाद अब मामले के पूर्व जांच अधिकारी समीन वानखेड़े निशाने पर आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आर्यन खान ड्रग्स बरामदगी मामले में पूर्व-एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की जांच को घटिया और खराब कहा है। ऐसे में सरकार ने मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि समीर वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है।

पढ़ेंः क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट, NCB बोली- सबूतों की कमी है

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्र सरकार क्रूज ड्रग्स केस में जांच के बाद एनसीबी की ओर से आर्यन खान को दी गई क्लीन चिट के बाद समीर वानखेड़े पर ऐक्शन के आदेश दे चुकी है। सूत्रों का दावा है कि सरकार ने समीर वानखेड़े की जांच को घटिया और खराब बताया है साथ ही जांच एजेंसी को वानखेड़े के खिलाफ जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

क्या हुआ था आर्यन केस में
बीते साल 2 अक्टूबर को Cordelia क्रूज शिप में एनसीबी ने रेड मारी। जिसमें जानकारी मिली कि जहाज में रेव पार्टी चल रही है। इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत कई स्टार्स को रात भी हिरासत में रखा गया। अगले दिन एनसीबी जांच अधिकारी समीर वानखेड़े के निर्देश पर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के खिलाफ केस दर्ज किया। 2 अक्टूबर से जेल में बंद आर्यन को 28 अक्टूबर तक कोर्ट से जमानत मिली थी।

आर्यन खान समेत 6 आरोपियों को क्लीन चिट
इससे पहले क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली। करीब 6 महीने की जांच के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान समेत कुल 6 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी, जबकि 14 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज करने के साथ ही शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया। इस मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ेंः ड्रग्स केस: आर्यन खान का हिरासत से क्लीन चिट का सफर, 238 दिनों का लेखा-जोखा

एनसीबी के अधिकारियों ने अपनी जांच में यह कहा कि समीर वानखेड़े की टीम से गलती हुई थी। उधर, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खान के क्लीन चिट मिलने के बाद वानखेड़े सवालों से बचते हुए नजर आए। इंडिया टुडे के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने क्रूज ड्रग्स केस की रिपोर्ट में आर्यन खान को क्लीनचिट पर कहा, 'माफ करें, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं एनसीबी में नहीं हूं, जाकर एनसीबी के अधिकारियों से बात करें।'