फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइलतमत्रा करते हो जिन खुशियों की...इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज के साथ अपनों को कहें 'Good Morning'

तमत्रा करते हो जिन खुशियों की...इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज के साथ अपनों को कहें 'Good Morning'

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दि

तमत्रा करते हो जिन खुशियों की...इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज के साथ अपनों को कहें 'Good Morning'
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 06 Jan 2023 09:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।

गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)

-वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते।
सुप्रभात!

-तमत्रा करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!

-मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, 
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता है, 
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, 
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
मॉर्निंग

-आपकी कदमो की आहट से सूरज निकलता है,
आपके जागने से फूल खिलता है,
अब ज्यादा मत सोइये उठ जाइये,
क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही ये दिन संवरता है।

-आपकी जिन्दगी में खुशियां हीं खुशियां हों,
दूर दूर तक गम का नाम ओ निशान न हो,
हर दिन ये दुनियां आपके कदम चूमें,
और कभी जिंदगी में आपकी शाम न हो।