ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़नवनिर्मित बरकाकाना-रांची रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, जीएम ने दिए कई निर्देश

नवनिर्मित बरकाकाना-रांची रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, जीएम ने दिए कई निर्देश

केंद्र और राज्य सरकार कि महत्वकांक्षी कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना पूरा होने के कगार पर आ गया...

नवनिर्मित बरकाकाना-रांची रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, जीएम ने दिए कई निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 22 Sep 2022 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्र और राज्य सरकार कि महत्वकांक्षी कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना पूरा होने के कगार पर आ गया है। सबकुछ ठिक रहा तो नवनिर्मित रेलखंड पर अगले महीने ट्रेन दौड़ेगी। निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसे लेकर गुरुवार को पुर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के जीएम अनुपम शर्मा, डीआरएम धनबाद आशीष बसंल आदि ने निरीक्षण यान (एसपीआइसी परख) बरकाकाना जंक्शन से प्वाइंट्स, सिधवार स्टेशन, टनल वन, टनल टू, हेहल स्टेशन, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज, आरओबी, आरयूबी आदि का विंडो निरीक्षण करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्र कड़रू गांव पहुंचे। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। यहां से वे हेहल और दाड़ीदाग स्टेशन के बीच बारीड़ीह पहाड़ी में भूस्खलन स्थल पर निर्माणाधीन 1700 मीटर कट एंड कवर(कृतिम सुरंग) का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जीएम ने निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन विभाग अधिकारी और संवेदकों से अगले महीने तक हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण सही मापदंडों के साथ निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुन: निरीक्षण यान से पहाड़ के हरी भरी वादियों का मनोरम दृष्य को देखते हुए वापस बरकाकाना जंक्शन लौट गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।