ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रामगढ़धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना लेन की चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना लेन की चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

पांच दिनों के लिए धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना लेन की चार ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज-छिवकी के परिवर्तित मार्ग से...

धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना लेन की चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 17 Sep 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।
यात्रीगण ध्यान दें पश्चिम मध्य रेल (डब्ल्यूसीआर) के अंतर्गत कटनी रेलवे जंक्शन पर यार्ड रीमोल्डिंग कार्य के कारण 29 सितंबर से पांच दिनों के लिए धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना लेन की चार ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज-छिवकी के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसमें मुख्य रूप से 30 सितंबर को ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना-डाल्टनगंज के मूल लेन के बजाय धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज मार्ग से चलेगी। 2 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस धनबाद-चंद्रपुर-बरकाकाना मूल लेन के बजाय धनबाद पं. दीनदयाल-उपाध्याय-प्रयागराज छवि-कटनी मुरवारा मार्ग से चलेगी। उसी दिन 2 अक्टूबर ट्रेन संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस डाल्टनगंज-बरकाकाना-धनबाद लेन के बजाय कटनी मुरवारा-प्रयागराज छवि-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद होकर आएगी। 4 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस डाल्टनगंज-बरकाकाना मार्ग के मूल लेन के स्थान पर कटनी-मुरवारा-प्रयागराज छवि-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से चलेगी। अधिकारी ने बताया कि धनबाद-चंद्रपुरा लेन की ट्रेनों के अलावा दो ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। 29 सितंबर को ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस मुरी-बरकाकाना-डाल्टनगंज लेन के बजाय चंद्रपुरा-गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रूट से चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।