ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजुलाई से आदित्यपुर में शुरू होगी नए आरआरआई से ट्रेनों की मॉनिटरिंग

जुलाई से आदित्यपुर में शुरू होगी नए आरआरआई से ट्रेनों की मॉनिटरिंग

आदित्यपुर स्टेशन पर जुलाई तक नया आरआरआई सिस्टम (रूट रिले इंटरलॉकिंग) शुरू हो सकता है, ताकि ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत हो। अभी परिचालन व सिग्नल...

जुलाई से आदित्यपुर में शुरू होगी नए आरआरआई से ट्रेनों की मॉनिटरिंग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 May 2024 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर स्टेशन पर जुलाई तक नया आरआरआई सिस्टम (रूट रिले इंटरलॉकिंग) शुरू हो सकता है, ताकि ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत हो। अभी परिचालन व सिग्नल विभाग के कर्मचारी आदित्यपुर स्टेशन के नए आरआरआई में पैनल, सिग्नल व प्वाइंट समेत अन्य सिस्टम लगाने में जुटे हैं। दूसरी ओर, टाटानगर के नए आरआरआई से ट्रेनों की मॉनिटरिंग नवंबर व दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है।
मालूम हो कि थर्ड लाइन बिछाने के लिए आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) ने टाटानगर व आदित्यपुर स्टेशन के आसपास कई तरह से बदलाव किया है। इससे लूप लाइन बिछाने के साथ तोड़फोड़ की, लेकिन दोनों स्टेशनों पर नया आरआरआई सिस्टम बनाकर दिया है। इधर, रेल जीएम एवं डीआरएम के निरीक्षण में कई बार दोनों स्टेशनों की आरआरआई को शुरू करने का आदेश हुआ। सुरक्षित परिचालन योजना से आदित्यपुर स्टेशन पर नया ऑटोमेटिक आरआरआई को तैयार किया जा रहा है। इसके बाद ही टाटानगर में आरआरआई अपडेट होगा, क्योंकि अभी आदित्यपुर यार्ड से टाटानगर स्टेशन होकर सलगाझुड़ी पश्चिम केबिन तक थर्ड लाइन बिछाने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि टाटानगर व आदित्यपुर स्टेशन में नया आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) शुरू करने से पूर्व चक्रधरपुर मंडल को डायमंड प्वाइंट की स्थिति में बदलाव करना होगा, जिससे ट्रेनें एक से दूसरी लाइन पर जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।