ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरघाटशिला समेत पांच स्टेशनों का होगा कायाकल्प

घाटशिला समेत पांच स्टेशनों का होगा कायाकल्प

जमशेदपुर। अमृत भारत स्कीम के तहत रेलवे 508 स्टेशनों का कायाकल्प करेगा। इसमें घाटशिला समेत चक्रधरपुर मंडल के पांच स्टेशन शामिल...

घाटशिला समेत पांच स्टेशनों का होगा कायाकल्प
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 02 Aug 2023 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। अमृत भारत स्कीम के तहत रेलवे 508 स्टेशनों का कायाकल्प करेगा। इसमें घाटशिला समेत चक्रधरपुर मंडल के पांच स्टेशन शामिल हैं। जबकि झारखंड के 20 स्टेशनों को कायाकल्प में शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल के मनोहरपुर, राजखरसांवा, राजगांगपुर और बड़बिल स्टेशन को भी योजना में शामिल किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र स्थित रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफार्म विस्तार, शेड बनाने, वाटर बूथ लगाने व खानपान के स्टॉल बनाने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की योजना है। इसमें रेलवे करीब 134 करोड़ रुपये खर्च करेगा। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल में अमृत भारत स्कीम के तहत दर्जन भर स्टेशनों का विकास होना है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इधर, रेलवे में राज्य स्तर पर स्टेशनों का नाम जारी होने के बाद जोन व मंडल रेल अधिकारी नए निर्माण और विकास की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।