ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड गुमलाविलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल

विलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल

पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में करेंगे मतदान पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में करेंगे मतदानपहली बार शांतिपूर्ण तरीके से...

विलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSat, 06 Apr 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला। नेतरहाट पठार के भू-भागीय बस्तियों में बसे विलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों में लोक सभा चुनाव -2024 को लेकर उत्साह का माहौल है। गुमला जिले में 16405 से अधिक विलुप्त प्राय आदिम जनजातीय समुदाय लोग रहते हैं। जिनमें असुर,बिरहोर,बृजिया,नगेसिया और कोरवा जनजातियां शामिल हैं। जिसमें मतदाताओं की संख्या करीब 10 हजार है। जिले में पहली बार जनजातीय समुदाय के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत दर्ज हो गया है,और इस बार उन्हें मतदाता पहचान पत्र भी मिल गए हैं। जिले में आदिम जनजाति समुदाय के वोटर सुदूरवर्ती इलाके में बसे हैं। इन इलाकों में जिले में सक्रिय रहे अतिवादी वामपंथी हथियारबंद संगठनों का खासा प्रभाव पिछले कई वर्षोँ से बरकार रहा है,और लगभग हर चुनाव में अतिवादी वामपंथी हथियारबंद संगठनों द्वारा चुनाव बहिष्कार का फरमान सुना दिया जाता था,जिससे आदिम जनजातीय समुदाय के वोटर लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग करने से सुरक्षा कारणों से कतराते थे। अब परिस्थियां बदल गई है। प्रशासन ने उनके दुर्गम निवासों में सहज-भयमुक्त माहौल बनाने के अलावा एक अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से कवर किया है,ताकि वे सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में गोपनीय रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके तहत प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के कार्यक्रम के तहत वोटिंग के प्रति आदिम जनजातीय समुदाय के बीच जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एलीना दास बताती है कि आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों के बीच वोटिंग को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उधर सुरक्षा कारणों से सुदरवर्ती इलाके 25 बूथ रिलोकेट कर दूसरे जगह स्थापित किये गये हैं। स्थानांतरित बूथों के आदिम जनजातीय समुदाय के वोटरों को मतदान के विशेष परिवहन सुविधा देने पर भी जिला प्रशासन विचार कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।